Pages

click new

Sunday, March 10, 2013

छत्तीसगढ़ - खदान में हुई मौत की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर व एस.पी. को ज्ञापन सौंपा


छत्तीसगढ़  युवक कांग्रेस ने खदान में हुई मौत की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर व एस.पी. को ज्ञापन सौंपा


toc news internet channal


 बलरामपुर-रामानुजगंज- करीब दो माह पूर्व महान 2 कोयला खदान में युवक का शव मिलने के मामले में मृतक युवक के पिता सहित छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस सरगुजा ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की है। अप्रत्याश्चित एवं रहस्यमय ढंग से हुई युवक की मौत के कारणों का खूलासा अब तक नही हो पाया है। युवक के पिता सहित छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस सरगुजा ने बलरामपुर एस.पी. एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

प्राप्त सुत्रों के अनुसार महान 2 कोयला खदान में कार्यरत अनिल कुमार राजवाड़े पिता हिराचन्द्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम चुनगड़ी थाना भटगांव क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व महान 2 खदान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह महान 2 कोयला खदान में सैनिक माईनिंग कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत था और 13 दिसंबर 2012 को लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट राजपुर थाना में 15 दिसंबर 2012 को मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज करवाया गया था। इसकी रिपोर्ट के ठिक चार दिन बाद 18 दिसंबर 2012 को अनिल का शव संदिग्ध रूप में कोयले खदान में दबा हुआ मिला।

शव के मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तनाव की स्थिति निर्मित हो गई तत्पश्चात 19 दिसंबर 2012 को सैनिक माईनिंग कम्पनी के तरफ से मृतक के परिजन को एक लाख रूपया नगद व पांच लाख का चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान किया गया और एसीसीएल के तरफ से भी एक लाख का चेक प्रदान किया गया किन्तु सैनिक माईनिंग कंपनी द्वारा दिया गया पांच लाख का चेक आज दिनांक तक बैंक से चेक कैश नही हो पाया है पता करने पर स्टेट बैंक भटगांव ने बताया कि चेक बाउन्स हो चुका है क्योंकि कंपनी के खाता में पैसा है ही नही। मृतक के पिता हिराचन्द्र ने आरोप लगाया है कि राजपुर पुलिस के द्वारा छानबीन करने एवं कुछ लोंगो के ब्यानों में संदेह की स्थिति बनी हुई है कि अनिल राजवाड़े की हत्या हुई या दुर्घटना। वहीं छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा महापंचायत के सरगुजा जिला अध्यक्ष श्री गीरवर चौधरी ने संवाददाता को बताया कि उक्त मामले में जांच कर्ता अधिकारी द्वारा सबूत के साथ छेड़-छाड़ कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज के पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के ज्ञापन में अनिल के पिता हीराचन्द्र ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। हीराचन्द्र एक पैर से विकलांग है एवं गरीब परिवार का अनिल ही एकमात्र आसरा था। इस दौरान प्रार्थी के साथ क्षेत्र के युवक कांग्रेस विधान सभा भटगांव-05 के पूर्व अध्यक्ष आनन्द चौधरी, भटगांव युवक कांग्रेस के महासचिव वसीम अहमद (सोनु) छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा महापंचायत के सरगुजा जिला अध्यक्ष गीरवर चौधरी, भैयाथान भटगांव के इंटक ब्लाक अध्यक्ष लालजी राजवाड़े सहित अन्य बहुत सारे ग्रामीण ज्ञापन सौंपने पहुंचने थें।

No comments:

Post a Comment