Pages

click new

Thursday, March 21, 2013

सट्टे की लत में फसे नौजवान


तहसील प्रमुख// राजीव ऋ षि कुमार जैन  

(गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)  ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal

गाडरवारा में विगत कई दिनों से आम जनता एंव नौजवान यहां तक कि महिलाएं भी सटटे की फिराक में हर समय डूबी रहती है और यहां का प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ इसका मतलब है कि प्रशासन की सहमति से ही और मिली भगत से यह सटटा का कारोबर शहर में दिन रात चार गुना पैर पसार रहा है, यदि पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करे तो शायद नौजवानों को इस बुरी लत से बचाया जा सकता है और उनके घरो को बरबाद होने से बचाया जा सकता है,लेकिन जब भी सट्टा के विरोध में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होती है तो वो केवल छोटे छोटे पटटी काटने वालो पर ही कार्यवाही कर देने का दिखावा कर बड़े सटटा माफियाओं को उनकी दंबगता और नेताओं के संरक्षण के कारण पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नही करती है, आलम यह है कि शहर बुरी तरह पूरा शहर सट्टे के मायाजाल में जकड़ा हुआ है, साथ ही इस सट्टा कारोबार को करने वाले सटोरियों ने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया है, इस गिरोह के आगे पुलिस कार्यवाही महज औपचारिकता नजर आती है, आलम यह है कि पुलिस को कब कितने केस देना है, ये भी खुद सट्टा माफिया ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठ कर तय करतें हैं इससे आम जनता को यह महसूस होता कि इस खेल में पुलिस अधिकारी भी पूरी तरह लिप्त हैं, शहर के हर गली,मोहल्ले,में नौजवान इस खेल की फिराक में दिन रात की मेहनत की कमाई को इस लोभ में झोंक देतें हैं कि कुछ ही देर में एक का अस्सी मिलने वाला है और सटटे के रिजल्ट के इंतजार में इस कदर डूबे रहते हैं,जैसे मानो कि इन नौजवानों को वल्र्ड कप का कोई अवार्ड मिलने वाला हो।


No comments:

Post a Comment