Pages

click new

Saturday, March 23, 2013

आरूषि हत्याकांड में एक अहम खुलासा, संवेदनशील अंग में सूजन



आरूषि हत्याकांड में एक अहम खुलासा हुआ है। हेमराज के सिर और गर्दन में उसकी मौत के बाद कोई अकड़न नहीं थी। शरीर के ऊपरी और निचले भाग में अकड़न थी। सिर के पीछे की हड्डी टूटी थी और स्वांस नली कटी थी। हेमराज के संवेदनशील अंग में सूजन थी। उसके शव का पोस्टमार्टम करने वाले नोएडा जिला अस्पताल के डाक्टर नरेश राज ने शुक्रवार को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में यह बयान दिया।
डाक्टर नरेश राज ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने 17 मई 2008 की रात नौ बजे तलवार दंपती के घरेलू नौकर हेमराज के शव का पोस्टमार्टम किया था। हेमराज के हृदय के दोनों चैंबर्स खाली थे। पोस्टमार्टम से डेढ़ से दो दिन पूर्व अधिक रक्त बहने से हेमराज की मौत हो गई थी। गले के सामने जो घाव था, वह किसी सर्जिकल स्कैलपेन से हो सकता है। हेमराज के शरीर पर कई चोटें लगीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नोएडा पुलिस को सौंपी गई थी। डाक्टर नरेश की गवाही के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 मार्च निर्धारित की।

No comments:

Post a Comment