Pages

click new

Thursday, March 21, 2013

पैसा कमाने के लिए खोद डाली शासकीय जमीन


ग्राम खजूरी में खनिज माफिया राज

रिपोर्टर// विवेक उरमलिया (बडखेरा खजूरी// टाइम्स ऑफ क्राइम)  
रिपोर्टर से संपर्क:- 9926613185 
toc news internet channal


ग्राम खजूरी मैं बाक्साइड एवं छाई की लीज मोती लाल वल्द पन्ना लाल के नाम से है। पर भूमाफिया ने पैसे के दम पर शासकीय जमीन खोद डाली। माइन्स के बाजू में ग्रामीणों की बस्ती लगी हुई है। जिन्हें हर दिन प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है। रात में माइन्स में चलने वाली मशीनों की आवाज से बस्ती में पढऩे वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। माइन्स आनर माइन्स की गंदी मिट्टी को गांव के क्षेत्र की शासकीय जमीन को अपनी निजी संपत्ति समझ चारो तरफ फैला दिया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की इस परेशानी पर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। माइन्स चारो तरफ से खुली है एवं गहरी होने के कारण ग्रामीणों के जानवरों और बच्चों की जान का भी खतरा है । इसकी जबाबदारी न तो प्रशासन ने ली है और न ही माइन्स ऑनर ने। खनिज माफिया कब तक प्रदेश में अवैध खनन कर प्रशासन की आंखों में कब तक धूल झोकते रहेगे? खनिज माफिया ने शासकीय जमीन को छलनी कर प्रशासन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। भले ही प्रदेश में सरकार ने खनिज माफियाओं के खिलाफ कितनी भी सख्त नजर आती हो पर कहीं न कहीं खनिज माफिया और क्षेत्रिय अधिकारी की मिली भगत ऐसा घिनौना खेल खेला जा रहा है। अत: सभी ग्रामीणों ने टाइम्स ऑफ क्राइम के माध्यम से ऐसे खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन से सख्त से सख्त कार्यवाहीं करने की मांग की है। अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द कार्यवाहीं नहीं की तो कार्यालय कलेक्टर में खनिज माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।   धरती की छाती छलनी कर पैसा खूब कमाते है। आवाज उठाने वाले को नित दिन ये धमकाते है।। ऐसा करने वालों का अति अंत आयेगा। टाइम्स ऑफ क्राइम के माध्यम से इनका लेखा जोखा सबके सामने आयेगा, कभी न कभी प्रशासन आवाज उठायेगा।


No comments:

Post a Comment