Pages

click new

Tuesday, April 2, 2013

सेट टॉप बाक्स मामले में हुई है करोड़ों की डील


सेट टॉप बाक्स मामले में हुई है करोड़ों की डील : भाजपाtoc news internet channal


भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश ईकाई ने आरोप लगाया है कि सेट टॉप बाक्स को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मिलीभगत से निजी कम्पनियों के साथ करोड़ों रुपये की डील हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सोमवार को कहा कि पूरे प्रदेश में 31 मार्च की आधी रात के बाद सेट टॉप बाक्स के आभाव में टेलीविजन बंद हो गए। मुख्यमंत्री ने 30 मार्च को केंद्र सरकार को चिटठी लिखकर इस तिथि को और आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मुख्यमंत्री की चिट्ठी पर सवाल उठाते हुए वाजपेयी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री को पता था कि आपूर्ति में आभाव की वजह से लाखों घरों में सेट टॉप बाक्स नहीं लग पाया है तो केंद्र से पहले अनुरोध करने के बजाए उन्होंने 30 तारीख की रात को पत्र लिखकर महज औपचारिकता ही पूरी की। इसके पीछे दोनों सरकारों ने बड़ी डील की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का एयरटेल, वीडियोकान और रिलायन्स से करोड़ों रुपये की डील हुई है, जिसमें प्रदेश सरकार भी शामिल है। सरकार पर ऐसा कौन सा पहाड़ टूट पड़ा कि सेट टॉप बाक्स लगाए जाने की समय सीमा नहीं बढ़ायी जा सकती थी, जबकि तय समय और सीमित सेट टॉप बाक्स की उपलब्धता के कारण ही कालाबाजारी हो रही है। वाजपेयी ने मांग की कि जनता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सेट टॉप बाक्स लगाने की समय सीमा को तुरंत बढाया जाए।


No comments:

Post a Comment