Pages

click new

Monday, May 6, 2013

नरसिंहपुर - सड़क़ ठेकेदार पर 80 लाख हड़़पने का आरोप मशीन मालिकों ने की पुलिस में शिकायत

toc news internet channal

                                       नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....

नरसिंहपुर। एक सड़क़ निर्माण कार्य में अपनी मशीनों को किराए पर लगाने के बाद भुगतान न होने तथा ठेकेदार के गायब होने के बाद बाउंस चेक लेकर घूम रहे लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गाडरवारा से तेंदूख़ेड़ा मार्ग बन रहा है। इस मार्ग को बनाने का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी बीवीआर प्रा.लि. ने लिया है। इस कंपनी ने सागर की एसईपीएल नाम की कंपनी को यह ठेका दे दिया और एसईपीएल ने पेटी कांट्रैक्ट पर यह काम दिलीप सिंह चौहान कांट्रैक्टर प्रा.लि. ग्वालियर को यह काम दे दिया। 


नहीं किया भुगतान 

दीपक सिंह चौहान कांट्रैक्टर ने हम आवेदकों से किराए पर गाडरवारा से तेन्दूख़ेड़ा रोड निर्माण कार्य अपनी मशीनों एवं मजदूरों से कराने की संविदा की थी। इसके अंतर्गत हम लोगों ने अपनी-अपनी मशीनों से 1दिसंबर 2012 से लगातार आज तक कार्य किया है। लेकिन उक्त कांट्रैक्टर ने हमारे बार-बार निवेदन करने के बाद भी मशीनों के किराए तथा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया है तथा हमारे बीच हुयी संविदा की शर्तों का पालन भी नहीं किया। उक्त कांट्रैक्टर अपना काम छोड़क़र चला गया है और हम लोगों को देय लगभग 80 लाख रुपए की राशि जानबूझकर हड़़प कर गया। 


कानूनी कार्रवाई की जाए 

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि हमने नरेश सिंह ठाकुर की एक मशीन पीसी 200 एक्सकेवेटर, हीरासिंह के नौ डंपर, शैलेन्द्र गुर्जर के 11 ट्राला 10 चकों वाले, अरविंदर सिंह की एक मशीन पीसी 200 एक्सकेवेटर तथा मानसिंह की दो मशीनें 200 पीसी एक्सकेवेटर मशीनें किराए पर मजदूरों के साथ चलाई थीं। शिकायत में निवेदन किया गया है कि उक्त कांट्रैक्टर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए व हम लोगों की देय राशि का भुगतान कराया जाए। 


भुगतान नहीं मिला 

पेटी ठेकेदार करण सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें एसईपीएल से भुगतान नहीं मिला है तो वे कहां से भुगतान कर दें। वहीं एसईपीएल के मालिक कमल सबलोक का कहना है कि वे भुगतान कर चुके हैं और उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि करणसिंह चौहान को वे 97 लाख रुपए एडवांस भुगतान कर चुके हैं और उसके खिलाफ सागर में एफआईआर भी दर्ज कराई है। मुख्य ठेका कंपनी बीव्हीएसआर प्रालि हैदराबाद के मालिक श्री राव का कहना है कि वे एसईपीएल को भुगतान कर चुके हैं।  


शिकायत मिली है  

कुछ लोगों ने ठेकेदार द्वारा भुगतान न करने की शिकायत की है, मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। जेडी भौंसले, एसडीओपी गाडरवारा 


No comments:

Post a Comment