Pages

click new

Saturday, June 29, 2013

हवा में भी उड़ेगी यह 4 सीटर कार

गजब! हवा में भी उड़ेगी यह 4 सीटर कार

न्यूयॉर्क/एजेंसी | आज ट्रैफिक जाम से हर कोई परेशान है। इसी से निजात पाने के लिए वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली कार तैयार की है। यह कार सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ेगी।
car that can fly in the air
इस कार से आप ट्रैफिक में फंसने की बजाय उड़कर ऑफिस या घर आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैफिक जाम में फंसने पर आपको बस कार का फ्लाइंग बटन दबाना होगा और फिर कार उड़ते हुए चंद मिनटों में आपको मंजिल तक पहुंचा देगी।

फ्लाइंग कार का सपना हकीकत का रूप ले चुका है। अगले 8 से 10 साल के अंदर यह सड़कों पर नजर आएगी। एक अमेरिकी इंजीनियरिंग कंपनी 'टेराफुगिया' ने चार सीटों वाली फ्लाइंग कार 'टीएफ-एक्स' की तस्वीरें जारी की हैं।
car that can fly in the air














मजेदार बात यह है कि फ्लाइंग कार को चलाने के लिए पायलट के लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 'न्यू यॉर्क डेली न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, कार की फ्लाइंग रेंज 805 किमी. है।
car that can fly in the air














जब यह कार उड़ान भरेगी तो इसके दो प्रोपेलर मुड़ जाऐंगे और कॉकपिट के पीछे लगे एक इंजन द्वारा इसका प्रोपल्सन संचालित होगा। उड़ान भरने से लेकर चयनित मंजिल तक उतरने तक सब कुछ फ्लाइंग कार द्वारा खुद-ब-खुद संचालित किया जाएगा।
car that can fly in the air














सड़क पर ड्राइविंग के दौरान इलेक्ट्रिक मोटर इसे संचालित करेंगे और उड़ान भरने और जमीन पर उतरने में मदद करेंगे। कार को तैयार करने वाले लोगों का दावा है कि उनकी यह महत्वाकांक्षी कार 8-10 साल के भीतर सड़कों पर नजर आएगी।
car that can fly in the air














वैज्ञानिकों कादावा है कि कार को चलाना बेहद आसान है, इसको महज पांच घंटों में चलाना सीखा जा सकता है। कार को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। जिससे यह वजन में काफी हल्की होगी।

No comments:

Post a Comment