Pages

click new

Tuesday, July 16, 2013

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा रथ विवादों में

भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के शुरू होने से पहले ही रथ विवादों में घिर गया है, क्योंकि रथ पर दर्ज नंबर ही फर्जी बताया जा रहा है। कांग्रेस ने इसकी हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं भाजपा का कहना है कि यह रथ अभी वाहन कंपनी के डीलर का है लिहाजा जब भाजपा उसे खरीदेगी तभी तो परिवहन विभाग में पंजीयन कराया जाएगा। 
मुख्यमंत्री चौहान 22 जुलाई से राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए भाजपा ने हाईटैक बस (रथ) तैयार कराई है। यह बस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और हाईड्रोलिक लिफ्ट लगाई गई है, जिस पर खड़े होकर चौहान जनता के बीच पहुंच कर भाषण देंगे। रविवार को यह वाहन भाजपा दफ्तर में पहुंचा है और इसकी विधिवत पूजा अर्चना की गई।

भाजपा दफ्तर में पहुंचे रथ पर जो नंबर दर्ज है वह भोपाल के परिवहन विभाग के कार्यालय से जारी ही नहीं किया गया है। इसको कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है और हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने परिवहन नियम का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने हबीबगंज थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने परिवहन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

भाजपा के प्रदेश संवाद प्रमुख डा. हितेश वाजपेयी ने कहा है कि जनआशीर्वाद यात्रा का वाहन उसी कंपनी के पास है, जिसने इसे बनाया है, लिहाजा वाहन जब भाजपा को हस्तांतरित ही नहीं हुआ है तो नंबर का सवाल कहां से आ गया। भाजपा को जब वाहन हस्तांतरित होगा तब ही परिवहन विभाग में पंजीयन के अलावा अन्य कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment