Pages

click new

Sunday, July 14, 2013

नरसिंहपुर - प्राचार्य स्कूल से मिले गायब, काटा एक दिन का वेतन

toc news internet channal

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel

नरसिंहपुर। निरीक्षण दौरे के दौरान हायर सेकेण्डरी स्कूल करकबेल के प्राचार्य स्कूल में अनुपस्थित मिले। ला शिक्षाधिकारी ने प्राचार्य पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया।

जिला शिक्षाधिकारी एके चौरगड़े ने गत दिवस हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक एवं कन्या शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने तत्काल प्रभाव से उनका एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया। कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। नया शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद से ही शालाओं में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, बावजूद इसके शालाओं में शिक्षकों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है।

डीएड परीक्षा, 6 नदारद

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित डीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही हैं। शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में विकासखंड शिक्षाधिकारी एवं डाइट प्रभारी द्वारा परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया। यहां 422 परीक्षार्थियों में से 416 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

10वीं में 5 अनुपस्थित

माशिमं द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षाओं में उत्कृष्ट विद्यालय में सोशल साइंस के पर्चे में 46 में से 41 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 5 छात्र अनुपस्थित थे। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों ने केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment