प्रज्ञा सिंह के जन्मदिवस पर कोर्ट में पेशी के दौरान बंटी मिठाईयां
प्रज्ञा सिंह के जन्मदिवस पर खतरनाक खेल:
कोर्ट में पेशी के दौरान बंटी मिठाईयां
Present by :toc news internet channel
भोपाल। मालेगांव बम धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह का आज जन्मदिवस था और आज ही भोपाल न्यायालय में उनकी पेशी भी थी। पेशी के दौरान जब तक साध्वी न्यायालय में रहीं तब तक न्यायालय के बाहर मिठाईयां बांटी गईं एवं कुछ लोग मिठाईयों के डब्बे लेकर प्रज्ञा सिंह तक भी पहुंचे।
अदालत से बाहर आते वक्त प्रज्ञा सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान भी मिठाई का वितरण जारी रहा। बताया गया कि यह सबकुछ प्रज्ञा सिंह समर्थको द्वारा किया गया, लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि इस बीच कोई शरारती तत्व मिठाई में मिलावट कर देता या मिठाई के डब्बे से कुछ और ही बाहर निकल आता तो हालात क्या होते
प्रज्ञा सिंह एक संवेदनशील कैदी है और उनकी जान को हमेशा ही खतरा बना रहता है, इस संदेह से इंकार नहीं किया जा सकता और ना ही इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।
इसके अलावा कोई दूसरा शरारती तत्व इस अवसर पर जहरीली मिठाई का वितरण कर आता तब स्थिति क्या निर्मित होती, इस कल्पना से ही सरकारी नुमाइंदों की रूह कांप जनी चाहिए, परंतु आज तो जैसे कुछ देर के लिए सबकुछ अनियंत्रित था। शुक्र है कोई अनहोनी नहीं हुई।
पुलिस ने भी खाई मिठाई
साध्वी की सुरक्षा के लिए मुबंई से साथ आये हुए सुरक्षाकर्मीयों के अलावा वहां उपस्थित आमजनों ने भी साध्वी से अशीर्वाद लेकर मिठाईयां खाई।
वकीलों ने स्वीकार तो की परंतु खाई नहीं मिठाई
कोर्ट परिसर में उपस्थित कुछ वकीलों को भी मिठाईयां दी गईं। उन्होंने इससे इंकार नहीं किया परंतु वो विषय की गंभीरता को समझते थे अत: उन्होंने किसी को इंकार करके अपमानित नहीं किया परंतु मिठाई का सेवन भी नहीं किया। स्वीकार करने के बाद मिठाई को नष्ट कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment