Pages

click new

Monday, July 29, 2013

पंजीयन केंद्र में अव्यवस्थाएं हावी, फार्म के नाम पर लिए जा रहे रुपये

प्रतिनिधि // शेख अज्जू  (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)    
 प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel

भीड़ के सामने आपा खो देते हैं कर्मी 
नरसिंहपुर। आधार कार्ड पंजीयन केंद्रों में चल रही मनमानी की शिकायतें हर दिन उजागर होने के बाद भी प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में जनता को परेशान होते हुए देख रहा है। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में सतत मानिटरिंग की आवश्यकता है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते यहां का ढर्रा बदलने का नाम नही ले रहा है। जिला मुख्यालय के ब्रांच स्कूल परिसर में प्रतिदिन सुबह से ही आधार कार्ड बनवाने वाले लोग सैकड़ों की तादाद में एकत्र हो जाते हैं लेकिन यहां अव्यवस्था का आलम यह है कि पंजीयन कार्य कर रहे युवाओं व नागरिकों के मध्य हर दिन कहा-सुनी और विवाद की नौबत देखी जा रही है। यहां आने वाले नागरिक अक्सर यह आरोप लगाते देखे जाते हैं कि हम घंटों कतारों में खड़े रहते हैं और प्रभावशाली लोग अपना पंजीयन करवा के निकल जाते हैं। किस बात के लिए जा रहे पैसे? आधार कार्ड पंजीयन केंद्रों में फार्म फार्म के नाम पर की जा रही पैसों की वसूली को बुद्धिजीवी वर्ग ने अनुचित बताते हुए इसे बंद कराने की मांग की है, उनका कहना है कि जब भारत सरकार ने आधारकार्ड का निर्माण पूर्णत: नि:शुल्क रखा हैतो पैसे किस बात के लिए जा रहे हैं।

ब्रांच स्कूल के केंद्र में फार्म के नाम पर नागरिकों से 10 रूपये लिये जाने की शिकायतें आयीं हैं साथ ही आधार कार्ड बना रही टीम द्वारा परिचय पत्र की फोटोकॉपी करने के एवज में भी अधिक रूपये लिये जा रहे हैं।यह तो जिला मुख्यालय की बात हुई पूर्व में धमना सहित अन्य प्रमुख ग्रामों में बनाये गये केंद्रों से भी यही शिकायतें आ चुकी हैं जिसकी अखबारों में प्रकाशन के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नही चेते और यह नियमविरूद्ध कारगुजारियां अब भी जारी हैं।

हालाकि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारकार्ड बनाने वाले लोगों का कहना है कि जेनरेटर आदि के उपयोग से आने वाले अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए वे नागरिकों से आंशिक मदद लेते हैं। ग्राम पंचायत पर खोले जाऐं  केंद्र प्रतिदिन कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर घंटों कतारों में खड़े रहने वाले ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पवंचाायत स्मर पर  आधार कार्ड पंजीयन के लिए केंद्र खोले जाने चाहिए ताकि अत्याधिक भीड़ के कारण होने वाली आपाधापी खत्म हो सके। कुछ दिनों पूर्व ब्रांच स्कूल के केंद्र में उस वक्त विवाद की नौबत आ गयी थी जब एक छोटी सी बच्ची भीड़ में लोगों के पैरों तले कुचलते बची थी। वहीं बुधवार को भीड़ की अधिकता हो जाने के कारण पंजीयन कर रही टीम केंद्र को छोडक़र भाग खड़ी हुई थी। लोगों की मांग है कि पंजीयन केंद्रों में नियम से सारे कार्य किये जायें इस हेतु व्यवस्था के लिए यहां पुलिस कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment