पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित अभियान ‘हरियर छत्तीसगढ़’ मं बालको प्रबंधन का उत्कृष्ट योगदान है। प्रति वर्ष बालको के औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा प्रचालन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पौधे रोपे जाते हैं। इस वर्ष बालको प्रबंधन ने अपने 270 मेगावॉट सी.पी.पी.-1 के अंतर्गत न्यू एश डाइक बलगीखार के समीप विभिन्न प्रजातियों के लगभग 650 फलदार पौधे रोपे। सी.पी.पी.-1 प्रमुख श्री पंकज शर्मा के अलावा श्री महफूज अहमद, श्री विजय इंगोले, श्री आर.एन. यादव, श्री हरिदास सुब्रमण्यम, श्री सतीश गुड़सुरकर, श्री शौर्यजीत साहनी, सुश्री मीनाक्षी ठाकुर और श्रीमती ज्योति कश्यप ने पौधारोपण कार्यक्रम में भागदारी की।
No comments:
Post a Comment