Pages

click new

Sunday, July 14, 2013

नरसिंहपुर - विश्व का महान् लोकतंत्र है भारत वर्ष - सीजेएम तिवारी

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel

चावरा विद्यापीठ में विद्यार्थी केबिनेट
का शपथ ग्रहण समारोह 
नरसिंहपुर। भारतीय प्रजांतत्र विश्व का सबसे बड़ा एवं महान् लोकतंत्र है, उसका एक छोटा रूप आज चावरा विद्यापीठ में देखने को मिला। उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि की आसंदी से सीजेएम तिवारी ने व्यक्त किए। आप संविधान, केबिनेट, प्रजातंत्र आदि शब्दों का प्रयोग कर रहे है इससे लगता है निश्चित ही देष का भविश्य अति उज्जवल है। इसके पूर्व विगत् दिवस चावरा विद्यापीठ में  विधिवत् लोकतांत्रिक तरीके से विद्यार्थी केबिनेट के चुनाव संपन्न हुए जिसके चलते कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए संस्था लीडर के रूप में विपुल शर्मा-बुसरा उस्मानी, केप्टन नयन पचौरी-महिमा नेमा, सेकेट्री सपन राजपूत-शिवानी त्रिपाठी तथा विभिन्न हाउसों के लीडर का चयन किया गया।

संस्था पीआरओ अतुल मिश्रा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ए. सी. तिवारी, विशष्ट अतिथि प्रोविन्स अध्यक्ष डॉ. ऐंटो कारोकरन, अध्यक्ष मैनेजर फ ादर वर्गीस रहे । सर्वप्रथम संस्था के बैंड दल द्वारा अतिथियों की आगवानी की गयी तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण देते हुए संस्था प्राचार्य फ ादर थॉमस कोलापिल्ली ने कहा कि चावरा विद्यापीठ में विद्यार्थियों की बीच लोकतांत्रिक विधि से चुनाव कराने की परंपरा रही है जिससे छात्रों में प्रजातंत्र में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो तथा भविष्य में वे अपने मताधिकार के प्रति सजग रह सके। भोपाल से आये सीएमआई प्रोविन्स अध्यक्ष डॉं ऐंटो कारोकरन ने संस्था के वार्षिक केलेंडर का विमोचन किया। कक्षा पॉचवी की अदिति दुबे के ऐ मेरे वतन के लोगो गीत को अतिथियों ने काफ ी सराहा। इस अवसर पर देश भक्ति पूर्ण समूह गीत, समूह व एकल नृत्य की प्रस्तुति की गयी। संस्था मैनेजरफ ादर वर्गीस ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। 

इस अवसर पर उपप्राचार्या सिस्टर सीजा, केजी प्रभारी सिस्टर एल्फ ी, फ ादर पास्कल, फ ादर राफेल, खेल अधिकारी विनोद नेमा, कार्यक्रम संयोजक प्रगति दीक्षित, स्टाफ सेकेट्री अभिनव लखेरा-आभा श्रीवास एवं समस्त षिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफ ल संचालन छात्रा नेहा शर्मा एवं पल्लवी शर्मा तथा आभार प्रदशर््ान नवनिर्वाचित स्कूल लीडर विपुल शर्मा ने किया।



No comments:

Post a Comment