Pages

click new

Tuesday, August 27, 2013

आसाराम लड़की से Oral SEX करवाना चाहते थे

toc news internet channel

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो) नाबालिग के साथ बलात्‍कार के आरोपों में फसे आसाराम पर एक और गंभीर आरोप लगा है बापू इस खुलासे ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। खुलासा ये है कि आसाराम बापू उस नाबालिग लड़की से मुख मैथुन करवाना चाहते थे।

इंडिया टूडे में प्रकाशित खबर के मुताबिक अगर जोधपुर पुलिस द्वारा दिये जा रहे वक्तव्य को आधार मानें तो इस दौरान आसाराम ने नाबालिग बच्ची के प्रति अपनी पूरी दरिंदगी का परिचय जरूर दिया। अगर पूरी घटना का सिलसिलेवार विश्‍लेषण किया जाये तो जो तस्‍वीर सामने आ रही है उसके मुताबिक 15 अगस्‍त के दिन जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर आसाराम के आश्रम में रात के 10 बजे नाबालिग लड़की को इलाज के नाम पर पहुंचाया गया। उसे पिछले दरवाजे से आसाराम के कमरे में ले जाया गया जहां खुद आसाराम ने उसके कपड़े उतारे, और उसके पूरे शरीर के साथ खिलवाड़ किया।

हालांकि पुलिस का जो दलिल है उसके मुताबिक लड़की के अधोवस्‍त्र (कमर के नीचे का कपड़ा) नहीं उतारा गया था इसलिये बलात्‍कार का मामला नहीं बनता है। वहीं लड़की ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि भी कर दी है। लड़की के इकबालिया बयान के हवाले से जोधपुर पुलिस ने जो स्पष्टीकरण दिया है उसके मुताबिक नाबालिग लड़की को आसाराम ने मुख मैथुन करने के लिए कहा था जिसे करने से नाबालिग ने मना कर दिया।

लड़की के साथ काफी वक्त बिताने के बाद आसाराम ने उसे धमकी देते हुए बाहर जाने दिया और कहा कि किसी के सामने कुछ मुंह मत खोलना। लड़की के बयान के मुताबिक वह डर के मारे चिल्ला भी नहीं पा रही थी, और आखिर में उसने आसाराम के सामने हार मान ली। हालांकि इसके बाद भी लड़की आसाराम के साथ सहवास के लिए तैयार नहीं हुई। लड़की के इस बयान के बाद आसाराम की बदनामी भले ही हो मगर कानूनी तौर पर उन्‍हें बड़ी राहत मिल सकती है।

नाबालिग लड़की से यौन दुराचार के आरोप में घिरे आसाराम बापू मंगलवार को समन मिलने के बाद खुलकर मीडिया के सामने आए और खुद को बेकसूर बताया। आसाराम बापू ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लड़की के आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। हालांकि उन्होंने इस मामले में अंतरिम जमानत लेने की बात से भी इनकार नहीं किया और कहा कि जेल में उनके खिलाफ साजिश हो सकती है। इस इंटरव्यू के दौरान आसाराम बापू कई सवालों से बचते दिखे और जवाब देने के बजाय जबरन प्रवचन सुनाने लगे। मुश्किल सवालों पर फंसते आसाराम बापू को बचाने के लिए समर्थक भी हो-हल्ला करते रहे।

"TIMES OF CRIME" Current Issue 27 AUGUST TO 12 September 2013


"TIMES OF CRIME" Current Issue 27 AUGUST TO 12 September 2013
27 अगस्त से 02 सितम्बर 2013


Sunday, August 25, 2013

फर्जी प्रमाण पत्र कांड के मास्टरमाइंड तक क्यों नहीं पहुंच रही पुलिस

toc news internet channel

हिम्मत जैथवार,रतलाम। पिछले दिनों नकली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप दुर्गा नामक महिला जेल की हवा खा रही है। उक्त महिला द्वारा कई लोगों को तहसीलदार की सील व हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र दिया गया वह भी 300-300 रुपए में। प्रश्न यह है कि ग्रामीण परिवेश की महिला द्वारा इस प्रकार का कृत्य अकेले ही किया गया या इसमें कोई व्यक्ति अथवा तहसील कर्मचारी की भूमिका है।

इस पूरे प्रकरण की ईमानदारी से जांच करें तो कई तथ्य उजागर हो सकते है। सूत्रों की माने तो इस घटना में पकड़ाई महिला तो सिर्फ एक मोहरा है जबकि इसके सरगना तो कोई और है। नकली प्रमाण पत्र के अलावा भी तहसील कार्यालय में छोटे-बड़े कामों के लिए मसलन जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, भूमि बटवारा, कृषि भूमि नपती, जमीन का नामांतरण आदि कार्य के लिए सैकड़ों दलाल घुमते मिलेंगे एवं यह दलाल आमजन से समय के पूर्व काम का  हवाला देकर मोटी रकम एठ लेते है।

इन दलालों का नेटवर्क तहसील अधिकारियों से जुड़ा रहता है। तभी तो यह उक्त दलाल आनन-फानन में सभी काम करवा देते है। इस घटना के बाद आमजन यह कहते दिखे कि इस घटना की छोटी मछली तो पकड़ा गई बड़ी मछली का क्या। इस पूरे प्रकरण के बाद आमजनों को भी सोचना चाहिए कि मप्र सरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी सेंटर खोल रखे है जहां पर निर्धारित शुल्क व नियत समय में सभी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध हो सकते है। फिर दलालों के फेर में क्यों पड़े। कुछ लोगों को जल्दी व फर्जी कार्य कराने होते है वे इन दलालों के चक्कर लगाते है तब फिर इस प्रकार के जाली कार्य उजागर हो जाते है।