आपने पत्रकारों को बडे अफसरों व नेताओं के इंटरव्यू लेते तो बहुत देखें होंगे लेकिन शायद ही ऎसा कोई इंटरव्यू देखा होगा जिसमें इंटरव्यू के दौरान किसी महिला पत्रकार ने अपने सारे कपडे उतार दिये हो। हाल ही में एक महिला पत्रकार की ऎसी चौंकाने वाली हरकत पहली बार सामने आई है। मेट्रो की खबर के अनुसार, जहां एक महिला पत्रकार ने मेयर का इंटरव्यू लेने के दौरान अपने कपडे उतार फेंके। रेडियो होस्ट और लेखिका लोरी वेलबर्न पहुंची तो थी मेयर वाल्टर ग्रे का इंटरव्यू करने लेकिन उनके इंटरव्यू ने मेयर को चौंका दिया। इंटरव्यू के दौरान लोरी ने पूछा कि "गो टॉपलेस डे" के दिन महिलाएं कहां तक एक्सपोज कर सकती हैंक् दरअसल कनाडा में एक दिन महिलाएं बिना शर्ट के सार्वजनिक तौर पर घूमती हैं। लेकिन मेयर के चेहरे पर हवाइयां उस समय तैर गई जब ऑन द रॉक्स इंटरव्यू के दौरान इस पत्रकार ने धीरे-धीरे करके अपना टॉप उतार दिया। लेकिन इस बात की दाद देनी होगी कि मेयर ने खुद को तुरंत ही संभाल लिया और पूरे विश्वास के साथ पत्रकार के सवालों का जवाब दिया। बाद में मेयर ने कहा कि महिलाओं के लिए उस दिन टॉपलेस घूमने में कोई बुराई नहीं है।
Pages
▼
click new
▼
Sunday, September 1, 2013
महिला एंकर ने उतारे मेयर के सामने कपडे, देखें वीडियो
आपने पत्रकारों को बडे अफसरों व नेताओं के इंटरव्यू लेते तो बहुत देखें होंगे लेकिन शायद ही ऎसा कोई इंटरव्यू देखा होगा जिसमें इंटरव्यू के दौरान किसी महिला पत्रकार ने अपने सारे कपडे उतार दिये हो। हाल ही में एक महिला पत्रकार की ऎसी चौंकाने वाली हरकत पहली बार सामने आई है। मेट्रो की खबर के अनुसार, जहां एक महिला पत्रकार ने मेयर का इंटरव्यू लेने के दौरान अपने कपडे उतार फेंके। रेडियो होस्ट और लेखिका लोरी वेलबर्न पहुंची तो थी मेयर वाल्टर ग्रे का इंटरव्यू करने लेकिन उनके इंटरव्यू ने मेयर को चौंका दिया। इंटरव्यू के दौरान लोरी ने पूछा कि "गो टॉपलेस डे" के दिन महिलाएं कहां तक एक्सपोज कर सकती हैंक् दरअसल कनाडा में एक दिन महिलाएं बिना शर्ट के सार्वजनिक तौर पर घूमती हैं। लेकिन मेयर के चेहरे पर हवाइयां उस समय तैर गई जब ऑन द रॉक्स इंटरव्यू के दौरान इस पत्रकार ने धीरे-धीरे करके अपना टॉप उतार दिया। लेकिन इस बात की दाद देनी होगी कि मेयर ने खुद को तुरंत ही संभाल लिया और पूरे विश्वास के साथ पत्रकार के सवालों का जवाब दिया। बाद में मेयर ने कहा कि महिलाओं के लिए उस दिन टॉपलेस घूमने में कोई बुराई नहीं है।
No comments:
Post a Comment