Pages

click new

Saturday, September 7, 2013

आसाराम का कुकर्म विकीपीडिया पर शुमार

toc news internet channel 

भोपाल। भारत के नए भगवान बन चुके आसाराम बापू का कुकर्म अब विकीपीडिया पर भी अपडेट हो गया है। सनद रहे कि विकीपीडिया एक ऐसे आनलाइन इतिहास का नाम है जिस पर बिना पुष्टि के कभी कुछ भी प्रकाशित नहीं होता एवं जिसकी विश्वस्नीयता पूरी दुनिया में बनी हुई है।

विकी​पीडिया ने आसाराम के कुकर्मों को इतिहास में दर्ज करते हुए मीडिया के उन सभी संस्थानों के संदर्भ समाहित किए हैं जिन्हे आसाराम बापू ईसाई और हिन्दू मीडिया के बीच अलग अलग परिभाषित किया करते थे।

आसाराम बापू पर फिल्म बनाने की तैयारी
नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिर आसाराम बापू पर जल्द ही फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। उन पर फिल्म बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा। झा ने हाल ही में समाजसेवी अन्ना हजारे से प्रेरित फिल्म "सत्याग्रह" का निर्माण किया है। अब वे आसाराम बापू पर फिल्म बनाना चाह रहे हैं।

झा का कहना है कि सत्याग्रह के बाद मै कुछ समय के लिए ब्रेक लूंगा और उसके बाद काम शुरू करूंगा। मैं राजनीति से प्रेरित फिल्म नहीं बनाउंगा। मेरी अगली फिल्म मसाला फिल्म होगी।

No comments:

Post a Comment