Pages

click new

Thursday, October 31, 2013

फर्जी दस्तावेज मामला: बालकृष्ण के खिलाफ आरोप तय

toc news internet channel 

देहरादून, फर्जी दस्तावेज के जरिये भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के मामले में योगगुरु बाबा रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण के विरुद्ध अदालत ने आरोप तय कर दिये हैं। सीबीआई की मजिस्ट्रेट प्रीतू शर्मा की अदालत में कल बालकृष्ण के अलावा मामले में सहअभियुक्त उत्तर प्रदेश के खुर्जा स्थित राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य नरेश चंद्र द्विवेदी के खिलाफ भी आरोप तय किये गये। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अब बालकृष्ण और द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा चलाया जायेगा। मुकदमे की सुनवाई के लिये पांच दिसंबर की तारीख तय की गयी है।

आरोपियों की मौजूदगी में अदालत ने उन्हें बताया कि बालकृष्ण के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज रखने, फर्जी दस्तावेज को असल के रूप में प्रयोग करने और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा चलेगा। वहीं, मामले में सहआरोपी द्विवेदी के विरुद्ध आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज बनाने का मुकदमा चलेगा। मामले की तहकीकात कर सीबीआई ने पिछले साल 10 जुलाई को आरोपपत्र दाखिल किया था।

No comments:

Post a Comment