अनीश नायर आईसना के बैतूल जिला ईकाई के अध्यक्ष नियुक्त
Present by :toc news internet channel आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आईसना) के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने अनीश नायर को आइसना संगठन की बैतूल ईकाई में जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
आईसना की बैतूल जिले एवं प्रत्येक तहसील में सदस्यता शुरू कर, प्रत्येक स्तर पर तीन माह की अवधि में प्रत्येक तहसील में समितियां गठित की जाना है। अध्यक्ष निष्ठा एवं लगन तथा समर्पण भाव से संगठन की जिम्मेदारी निभायेगे। आईसना प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड ने अनीश नायर को आईसना के बैतूल जिला ईकाई के अध्यक्ष नियुक्त किये किए जाने पर हार्दिक बधाइयाँ दी ...
No comments:
Post a Comment