Pages

click new

Monday, December 23, 2013

रामदेव को फटकार, रेप पीड़िता के घर मजमा

toc news internet channel

पुलिस कर्मियों के दुराचार की शिकार पीड़िता के घर समर्थकों की भीड़ लेकर जाने पर योग गुरु रामदेव को अनुसूचित जाति आयोग ने फटकार लगाई है।

आयोग ने कहा है कि बाबा ने मामले की संवेदनशीलता न समझते हुए पीड़ित परिवार की पहचान उजागर कर दी है। आयोग के वाइस चेयरमैन राज कुमार वेरका ने रविवार को किसी स्थान पर पीड़ित परिवार से मुलाकत की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि आयोग ने चंडीगढ़ प्रशासन से इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने लड़की के 18 वर्ष की होने पर उसे सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

कांग्रेस ने की शिकायत 
दूसरी ओर युवा कंग्रेस ने भी इस मामले में रविवार को रामदेव की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की। यूथ कांग्रेस चंडीगढ़ के महासचिव यादवेंद्र मेहता ने आयोग से आग्रह किया है कि रामदेव ने समर्थकों की भीड़ के साथ पीड़िता के घर जाकर उसकी पहचान सार्वजनिक कर दी।

इससे पहले आसपास के लोगों को भी पीड़िता के घर का पता नहीं था। अब इस परिवार का वहां रहना दूभर हो गया है। बाबा रामदेव पर आपराधिक मामला दर्ज कराया जाना चाहिए।

मेहता ने कहा कि वह सोमवार को आईजी से मिलकर रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करेंगे।

साभार - अमर उजाला

No comments:

Post a Comment