Present by : toc news internet channel
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक मदनलाल ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाये हैं। कस्तूरबा नगर के आप विधायक मदनलाल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें खरीदने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर 2013 की रात को उनके पास एक आइएसडी कॉल आई थी। वह फोन करने वाला व्यक्ति अपने आपको भाजपा का खास होने का दावा कर रहा था। उसने अरुण जेटली से बात कराने की बात कही। उधर, मदनलाल के आरोपों को वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने बेबुनियाद करार देते हुए बकवास बताया है।
20 करोड़ का ऑफर
मदनलाल ने कहा कि हमसे कहा गया था कि आपकी पार्टी को मेजोरिटी नहीं मिली है। मेरे साथ आकर सरकार बनाने में मदद करो। हम आपको डिप्टी सीएम बना देंगे। साथ में 9 विधायकों को भी लेकर आने के लिए कहा गया था और मुझे 20 करोड़ रुपए भी देने का लालच दिया था। मदनलाल ने साथ ही यह भी कहा कि अभी तक हमने बिन्नी के साथ कोई बैठक नहीं की है। मुझे कई बार तोड़ने की कोशिश की गई। यह पूरी साजिश जेटली के इशारे पर की गई।
No comments:
Post a Comment