Pages

click new

Monday, February 3, 2014

पत्रकारिता विवि में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत

toc news internet channel
भोपाल [ TOC ] माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बडे़ पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार हो रहा है। यही वजह है कि राज्य शासन ने इस विश्वविद्यालय का ऑडिट प्राइवेट संस्था से कराया है। ये आरोप नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने लगाए हैं।

उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शासकीय संस्था लोकल फंड एंड ऑडिट से ऑडिट कराने की मांग की है। कटारे की ओर से लिखे गए पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय में नियमों को ताक में रखकर वित्त अधिकारी का वेतन कुलपति बीके कुठियाला ने ब़़ढा दिया। इससे यह साबित होता है कि भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले तीन सालों से रोस्टर का परीक्षण जनसंपर्क विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से नहीं करवाया है।

कुलपति कुठियाला ने नियमों को ताक में रखकर महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री को नोटिस भी जारी किया है। कटारे ने मांग की है कि इस मामले को एजेंडे में शामिल कर अगली महापरिषद की बैठक में इस पर चर्चा की जाए।

No comments:

Post a Comment