Pages

click new

Monday, February 17, 2014

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को रिश्वत लेते पकड़ा

toc news internet channel

धार. धार में लोकायुक्त इंदौर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए यूनियन बैंक धार में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार रावत को साढे सात हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया मैनेजर एक किसान से कृषि लोन देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया अब आगे की कार्यवाही की जा रही हे |

बैंक लोन देने के नाम पर आम लोगो के साथ बैंक अधिकारी किस तरह का खेल करते हे इसका खुलासा आज उस वक्त हुआ जब कराडिया गांव के किसान परशराम राठौर ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत की धार में यूनियन बैंक के अस्सिटेंट मैनेजर अमित कुमार रावत उससे 4 लाख रूपये के कृषि लोन देने के बदले लोन के 6 % के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहा हे और रिश्वत नहीं देने पर लोन नही देने या बेवजह देर करने की बात कर रहा हे इस पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने तत्काल मामले की जांच की और रिश्वतखोर मैनेजर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया |

प्लानिंग के अनुसार आज धार के त्रिमुत्री चौराहे पर यूनियन बेंक हे बाहर ही पानी की प्याऊ पर केमिकल युक्त रूपये देने के लिए बुलाया जैसे ही आरोपी अमित ने फरियादी किसान के हाथो से साढे सात हज़ार रूपये लिए पहले से वहा पहले से छिपे लोकायुक्त पुलिस के लोगो ने रिश्वतखोर अमित को रंगे हाथो धार दबोचा नोट की जाँच कर आरोपी अमित कुमार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हे

No comments:

Post a Comment