Pages

click new

Sunday, February 23, 2014

सोन से निकाल रहे अवैध रेत-खनिज अमला मौन

प्रतिनिधि // अमरदीप श्रीवास्तव (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 98931 63344

शहडोल। बुढ़ार। जरवाही व मरजाद घाट से रोजाना सोन की रेत को बड़ी बड़ी मशीनों की मदद से निकाल कर माला माल हो रहे है। और खनिज अमला हाथ मे हाथ रखें है। और अपनी कार्यवाही का जिम्मा पुलिस व अन्य अधिकारीयों को सौप कर खुद गहरी नींद मे सो रहे है।  इन दिनों सोन नदी से रोजाना अवैध खुदाई करवाकर ठेकेदार माला माल हो रहे है। और अपने करतुत को छिपाने के लिए खनिज अधिकारीयों को भी मिलायें है। 

सुचना मिलने पर करते है कार्यवाही 

बुढार थाना प्रभारी एम.एस ठाकुर का कहना है। कि हमे अवैध रेत व किसी प्रकार की सुचना मिलती है। तो हम कार्यवाही करने से पीछे नही हटते है। श्री ठाकुर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि संभाग से कुछ लोग आकर अपने आप को पत्रकार बताते है। अवैध पैसों की मांग करते है। साथ ही किसी की गाड़ी को खड़ा करवा कर आये दिन वसुली करते है। अगर पैसा नही मिलता तो बौखलाकर गलत जानकारी प्रेस मे देकर समाचार पत्रों मे खबर प्रकाशित कराते है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमे कुछ लोग खनिज अधिकारीयों से मिलकर जबरजस्ती की खबर प्रकाशित करवाकर पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की है। जबकी रेत, गिटटी को पकडऩे के लिए खनिज विभाग तहसीलदार एस.डी एम पुलिस कोई भी कार्यवाही कर सक्ते है। तो मात्र पुलिस के उपर ही इतना दवाब क्यों बनाया जाता है। पुलिस के उपर काफ ी जिम्मेदारीयां है। लेकिन खनिज विभाग को मात्र एक ही कार्य है। तो क्यों अपना कार्य नही करते है।  

No comments:

Post a Comment