परिपत्र में कहा गया है कि शिकायतें पंजीकृत डाक, कुरियर, स्पीड पोस्ट या ईमेल के जरिये भेजी जा सकती हैं. दिए गए पते पर खुद आकर भी शिकायत सौंपी जा सकती है. यह भी कहा गया है कि जांच की कार्यवाही की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी. रचना गुप्ता की मेल आइडी गुप्ता डॉट रचना ऐट द रेट ऑफ इंडियनजूडिशीयरी डॉट जीओवी डॉट इन है. इस साल जनवरी में कमेटी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि नवंबर 2013 में इसकी शुरुआत के बाद से उसे दो महिला वकीलों की ओर से दो शिकायतें मिली हैं और वे निपटारे के लिए लंबित हैं.
Pages
▼
click new
▼
Thursday, February 20, 2014
यौन उत्पीड़न की शिकायत मेल से भी भेज सकती है महिलाएं
परिपत्र में कहा गया है कि शिकायतें पंजीकृत डाक, कुरियर, स्पीड पोस्ट या ईमेल के जरिये भेजी जा सकती हैं. दिए गए पते पर खुद आकर भी शिकायत सौंपी जा सकती है. यह भी कहा गया है कि जांच की कार्यवाही की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी. रचना गुप्ता की मेल आइडी गुप्ता डॉट रचना ऐट द रेट ऑफ इंडियनजूडिशीयरी डॉट जीओवी डॉट इन है. इस साल जनवरी में कमेटी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि नवंबर 2013 में इसकी शुरुआत के बाद से उसे दो महिला वकीलों की ओर से दो शिकायतें मिली हैं और वे निपटारे के लिए लंबित हैं.
No comments:
Post a Comment