Pages

click new

Tuesday, April 1, 2014

लडकी को तेजाब डालने की धमकी

toc news internet channel

बुन्देलखण्ड में दहसतगर्दी खेल के हमेशा ही उदाहरण देखने को मिलते है लेकिन जिस गुण्डागर्दी की हम बात कर रहे उसकी सुरक्षा के न केवल शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है बल्कि समाज मे रहने वाले नागरिक का भी दायित्व है। 

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लडकी के पीछे जबरन मनचले लडके अनैतिक कार्य करने का दबाव बना रहे है जब लडकी ने मना किया तो उस पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे मामला यहीं शांत नहीं हुआ नबालिग लडकी के भाई की भी बरहमी से मारपीट की गई। इतना सब होने के बाद पीडित परिवार ने दम बाधी और पुलिस थाने शिकायत करने पहुंची। 

मामला छतरपुर शहर का है जहां पर आदतन सातिर बदमाशों के डर से गरीब परिवार ने अपने आसियाना छोडा और किराए के मकान मे रहकर गुजरबसर करने लगे लेकिन दहसतगर्दों ने वहां भी पीछा नहीं छोडा और लडकी का स्कूल और धर से निकलना मुश्किल कर दिया। 

लडकी पर शादी करने का दबाव बना रहे है नहीं तो चहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे है। 

रोजाना घर पर शराब पीकर बोतले फेंकना, जुआ खेलकर उत्पाद करना इस हरकतों से पूरा परिवार आहत है। 

आज लडको नें पीडित लडकी के भाई पर हमला कर लडकी पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। 

लेकिन पुलिस के पास डर और भय के कारण परिवार ने एक साल से शिकायत नहीं की। 

हरकतों से परेशान होकर परिवार ने किराए से रहने लगा वहां भी लडकों ने पीछा नहीं छोडा। 

के.एस. ठाकुर. टीआई पूरे मामले को अब गंभीरता से ले रही है पुलिस ने लडकी के भाई बसीम के साथ हुई मारपीट के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

No comments:

Post a Comment