Pages

click new

Thursday, May 14, 2015

10वीं का रिज़ल्ट घोषित

Toc NEWS
भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम 49.79 प्रतिशत रहा। जानकारी के अनुसार, सिंगरौली के संदीप कुमार शाह और कटनी के शिवम दुबे संयुक्‍त रूvप से मेरिट लिस्‍ट में प्रथम रहे हैं। दोनों को 600 में से 586-586 अंक मिले हैं।

मेरिट लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर दतिया के आयुष श्रीवास्‍तव,तीसरे स्‍थान पर दतिया के शिवम शर्मा, चौथे स्‍थान पर भोपाल की नंदनी चौहान और नंदगांव के अनिकेत परिहार रहे हैं। जबकि पांचवें स्‍थान पर ब्‍योहारी के सैफ अंसारी, बिजूरी कालानी के जितेंद्र कुमार केवट और इंदौर की एकता सिंघई पांचवें स्‍थान पर रही हैं।

दोपहर 2 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्यमंत्री दीपक जोशी ने मंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान भवन में रिजल्ट घोषित किया।हालांकि मेरिट में आए विद्यार्थियों को एक दिन पहले ही राजधानी बुलवा लिया गया था। मेरिट में आए बच्‍चों को सम्‍मानित भी किया गया।

मेरिट लिस्‍ट में पहले 5 स्‍थान पर आने वाले विद्यार्थी संदीप कुमार शाह, सरस्‍वती उमावि बैढन, सिंगरौली और शिवम दुबे एसीसी उमावि कैमूर कटनी प्रथम अंक 586 आयुष श्रीवास्‍तव सरस्‍वती विद्या मंदिर हाईस्‍कूल भांडेर दतिया द्वितीय अंक 584 शिवम शर्मा सरस्‍वती विद्या मंदिर उमावि भारतगढ़ दतिया अंक 583 तृतीय नंदनी चौहान सरस्‍वती विद्या मंदिर भोपाल और अनिकेत परिहार देवमाता विद्या आश्रम उमावि नंदगांव सीहोर चतुर्थ अंक 582 सैफ अंसारी क्राइस्‍ट ज्‍योति मिशन उमावि ब्‍योहारी, जितेंद्र कुमार केवट न्‍यू ज्‍योति मिशन हाईस्‍कूल बिजूरी कालानी अनूपपुर, एकता सिंघई गुरू रामचंद्र झा पब्लिक उमावि कालानी नगर इंदौर पांचवां अंक 581 रिजल्ट एसएमएस, वेबसाइट, इंट्रेक्टिव वॉइस रिस्पॉस सिस्टम (आईवीआरएस), मोबाइल एप, मोबाइल फोन ब्रोशर और अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (यूएसएसडी) से पता चल सकेगा। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 3 से 24 मार्च तक चली थी। जिसमें 11,45,386 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह रिजल्ट पिछले साल से एक दिन पहले आ रहा है।

No comments:

Post a Comment