Pages

click new

Friday, May 15, 2015

15 दिन में दूसरा झटका, और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

Toc news

नई दिल्ली:  वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की बढती कीमतों के मद्देनजर पेट्रोल के दाम 3.13 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ गए हैं. यह बढोतरी आधी रात्रि से लागू होंगी.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम एक मई को भी बढ़े थे.

इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार इस बढोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 63.16 रूपये से बढकर 66.29 रूपये प्रति लीटर, डीजल के दाम 49.57 रूपये से बढकर 51.28 रूपये प्रति लीटर हो जाएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम में 3 रुपये 96 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 2 रूपए 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने पर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि देश का स्वास्थ्य लंबे समय तक ठीक रहे, इसे ही ध्यान में रखकर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र की आईओसी, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की एक और 16 तारीख को पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं.

बीते साल अगस्त से लेकर फरवरी के बीच पेट्रोल के दाम 10 बार घटे और प्रति लीटर कुल 17.11 रुपये की कमी की गई. इस दौरान डीजल के दाम भी छे बार घटे और इसके दाम में 12.96 रुपये की कमी आई.

No comments:

Post a Comment