नरसिंहपुर। नगर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था और स्टेशन से गुलाब चौराहा तक सड़क पर लगे आड़े तिरछे विद्युत पोल आवागमन में व्यवधान एवं जोखिम बढ़ा रहे है। निर्माणाधीन मॉडल रोड के कार्य में भी बीच सड़क पर लगे पोल को हटाने एवं व्यवस्थित करने कार्रवाई होना है लेकिन अब तक पोल हटाने की कार्रवाई न होने से वाहन चालकों के लिए जोखिम उठाकर आवाजाही करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन से गांधी चौक तक मॉडल रोड का कार्य होना है। जिसमें स्टेशन से मुशरान पार्क एवं सुभाष पार्क से गांधी चौक तक रोड का कार्य दोनो तरफ हो गया है। लेकिन बाहरी रोड पर यह कार्य होना शेष है।लेकिन जहां सड़क निर्माण हो चुका है वहां पर भी विद्युत पोल बेढंगे लगे हैं। लोगों का कहना है कि पोल शिफ्टिंग का कार्य जब बाद में होगा तो सड़क भी खराब होगी। नगर में बीच सड़क पर लगे खंबो से टकराकर कई बाइक चालक घायल हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment