Pages

click new

Saturday, May 30, 2015

दो दिवसीय भाषाई पत्रकारिता महोत्सव आज से.........


इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा दो दिवसीय भाषाई पत्रकारिता
महोत्सव का आयोजन शनिवार 30 मई से रवींद्र नाट्यगृह में किया जाएगा। इसमें पत्रकारिता के अलावा राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियां भी शिरकत करेंगी। उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा करेंगे। दो दिवसीय इस महोत्सव में चार सत्र होंगे।
शनिवार सुबह 10.30 बजे वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम ताम्रकर की स्मृति में बदलता समय और फिल्म पत्रकारिता विषय पर
टॉक शो रखा गया है।
शाम 6.30 बजे उद्घाटन सत्र व प्रभाकर माचवे की स्मृति में मीडिया से गुम होता आम आदमी का दर्द परिसंवाद
होगा। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा,
राष्ट्रसंत भय्यू महाराज, केंद्रीय मंत्री
सामाजिक न्याय व अधिकारिता थावरचंद
गेहलोत, पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा होंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को वरिष्ठ
पत्रकार महेंद्र जोशी की स्मृति में सुबह 10.30
बजे से मप्र विजन 2025 विषय पर परिसंवाद
होगा। आखिर सत्र वरिष्ठ पत्रकार शाहिद
मिर्जा की स्मृति में रखा गया है। इसका
विषय पारंपरिक बनाम सोशल मीडिया पर
वक्ता अपने विचार रखेंगे। समापन सत्र में
नईदुनिया की महिला पत्रकार सुमेधा
पुराणिक समेत 11 पत्रकारों का सम्मान किया
जाएगा। क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने
बताया कि शरद पंडित की स्मृति में उत्सवचंद
पोरवाल कला वीथिका में विकास की डगर-
हमारा शहर थीम पर फोटोग्राफी
एक्जीबिशन रखी है।

No comments:

Post a Comment