Pages

click new

Wednesday, May 27, 2015

राजगढ मे पकडी लाखो रूपए कीअवैध शराब

Toc news@ rajgar

अवैध शराब, जुआ, सटटा एवं अवैध धंधो पर प्रतिबंध लगाने हेतु धार जिले मे चलाए जा रहे अभियान के दौरान धार जिले के सभी थानो एवं पुलिस चैकियो द्वारा इन अवैध ध्ंाधो पर प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, इन कार्यवाही के चलते दिनंाक 26.05.15 को पुलिस अधीक्षक राजेष हिंगणकर के निर्देषन मे चैकी प्रभारी राजगढ आर.पी.एस जादौन के द्वारा लाखो रूपए की अवैध शराब को राजगढ़ कालेज के सामने से पकडा।
चैकी प्रभारी राजगढ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तुफान वाहन एमपी 09 वी 3844 मे अवैध रूप से शराब भरी है जोकि बैचने हेतु जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देषन मे तत्काल चैकी प्रभारी द्वारा टीम बनाकर तुफान क्र. एमपी 09 वी 3844 वाहन को घेराबंदी कर रोका व वाहन को चैक करने पर उसमे से अवैध 20 पेटी आई0बी0 शराब रखी हुई मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 32 हजार रू0 है। प्रभारी द्वारा वाहन व शराब को जप्त कर अपराध क्र 217/15 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है। मौके से वाहन तथा आरोपी जगदीष पिता पूरूषोत्तम जाति लोहार उम्र 35 साल नि0 टाण्डी जिला झाबुआ एवं दुसरा आरोपी राजेन्द्र पिता हंसराज जाति हरिजन उम्र 35 साल नि0 सदर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुरे घटनाक्रम मे चैकी प्रभारी राजगढ आर.पी.एस जादौन के अलावा प्रआर प्रहलाद, आर. जितेन्द्र व सैनिक रतन भी शामिल थे।


No comments:

Post a Comment