Pages

click new

Friday, May 29, 2015

दाउद के सहयोगी पर अदालत में मॉडल का ऑडीशन लेने का आरोप

मुंबई: मुंबई पुलिस एक मॉडल की ओर से किए गए चौंकाने वाले खुलासे की जांच कर रही है जिसमें उसने दावा किया है कि अदालत के भीतर उसे और दो अन्य लड़कियों को गैंगस्टर मुस्तफा दोसा के दुबई स्थित जेवरात की दुकान में फ्रंट डेस्क कार्य के लिए चुना गया था.
 
फरार माफिया सरगना दाउद इब्राहिम का सहयोगी दोसा जेल में है और यहां सत्र अदालत में 1993 के मुंबई सिलसिलेवार धमाकों के सिलसिले में मुकदमे का सामना कर रहा है. लड़की के अनुसार उसे और सात अन्य को दोसा के निरीक्षण के लिए कोर्टरूम में ले जाया गया.

दोसा कठघरे में बैठा था और यह वाकया मई के पहले सप्ताह का है और उसने उनमें से तीन को चुना. उसने कहा कि वह इससे पहले दोसा से नहीं मिली थी. पुलिस उपायुक्त मोहन दाहिकर ने कहा, ‘मामला जांच के अधीन है. हम अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की जांच कर रहे हैं.’

इन लडकियों को दुबई में काम दिलाने का झांसा देकर बुलाया गया था. बाद में दोसा के आदमियों ने उनमेसे एक 19 वर्षीय लडकी से 1लाख रुपये और मोबाइल फोन लुट लिया.

No comments:

Post a Comment