Pages

click new

Monday, June 1, 2015

110 निजी कॉलेज की मान्यता निर्धारित शर्तें पूरी नहीं करने पर समाप्त

Toc News@Bhopal

भोपाल सहित अन्य जिलों में स्थित 110 निजी कॉलेज की मान्यता निर्धारित शर्तें पूरी नहीं करने पर समाप्त कर दी गयी हैं। 

गत नवम्बर-दिसम्बर माह में संभागायुक्त, कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान कई कमियाँ पायी गयी थी। इन महाविद्यालय में सत्र 2015-16 से पहले वर्ष में प्रवेश नहीं होंगे। इन संस्थाओं में अन्य वर्षों की कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी इच्छानुसार दूसरे महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं।

भोपाल के जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन एण्ड मेनेजमेंट, एस.पी.बी. महाविद्यालय, सेवियर महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय करोंद, स्वामी विवेकानंद एजुकेशन इंस्टीट्यूट रातीबड़, चाणक्य महाविद्यालय, एचएमएस महाविद्यालय, नीना निकेतन महाविद्यालय, सत्य सांई कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट गाँधी नगर, महर्षि इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट, अभिलाषा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पिकथाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एन.पी.जी. कॉलेज, विद्या सागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट और रवीन्द्र महाविद्यालय की मान्यता समाप्त की गयी है।

इसी तरह रायसेन जिले के रेणु महाविद्यालय मण्डीदीप, राजीव गाँधी महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज, प्रेसीडेंसी महाविद्यालय इंदौर के नीलगिरि कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल, प्रियदर्शिनी महाविद्यालय, इम्पीरियल कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रघुराज महाविद्यालय, रिफार्मर्स बिजनिस स्कूल, तिलक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, किंग कॉलेज ग्राम पीवडाय, स्टडीज इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट,

खण्डवा का सर्वपल्ली राधाकृष्णन व्यवसायिक अध्ययन महाविद्यालय, खरगोन का जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, मोडक इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एण्ड मेनेजमेंट, सतना का लॉ कॉलेज प्रेम नगर, सिंधु कन्या महाविद्यालय, कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय (अनुदान प्राप्त), पं. श्यामलाल आदर्श महाविद्यालय, नवीन विराट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज झगराह,

सीधी के श्री इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और श्री सांई महाविद्यालय, छतरपुर के श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल हरपालपुर, सागर के माँ गायत्री बहु-उद्देश्यीय कन्या महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय अमरमउ शाहगढ़, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मकरोनिया, मंदसौर के जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जावरा के शहीद नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, रतलाम के मालवा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, शुजालपुर के एस.एल.बी. महाविद्यालय, उज्जैन के जय भारती महाविद्यालय, मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल साइंस और अवंतिका महाविद्यालय की मान्यता समाप्त की गयी है।

भिण्ड जिले के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज लहार, माँ पीताम्बरा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मेनेजमेंट अटेर, संस्कार इंस्टीट्यूट टेक्नालाजी मेनेजमेंट अटेर, लार्ड बुद्धा एजुकेशनल एकेडमी मौ, संस्कार इंस्टीट्यूट टेक्नालॉजी मेनेजमेंट गोहद, पीताम्बरा विद्यापीठ कॉलेज ऑफ एजुकेशन मिहोरा, लक्ष्मी शिक्षा महाविद्यालय रौन, छिन्दवाड़ा के लिटिल स्टेप साइंस एण्ड टेक्नीकल कॉलेज सौंसर, एस.एस. कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज, सांई श्री लीलाशाहजी विज्ञान एवं प्रबंधन महाविद्यालय, सिमटी महाविद्यालय गांगीबाड़ा, एतश कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नालॉजी पान्ढुर्णा, रामशांति कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन पान्ढुर्णा, प्रियदर्शिनी विज्ञान एवं प्रबंधन टेक्नालॉजी महाविद्यालय सौंसर,

कटनी के आई.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज, नरसिंहपुर के सरदार पटेल कला वाणिज्य महाविद्यालय करकबेल, पं. नाथूराम तिवारी महाविद्यालय तेन्दूखेड़ा, दतिया के श्रीराम कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट एण्ड साइंस बसई, श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड एजुकेशन डगरई, श्री रावतपुरा सरकार ऑफ फिजिकल एजुकेशन, वामा ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्वालियर के एच.आई.सी.टी. कॉलेज अडूपुरा, इंदिरा इंफार्मेशन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज डबरा, संत कँवरराम कन्या महाविद्यालय डबरा, भारतीय विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट, जी.आर.डी. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड होटल मेनेजमेंट, जी.आई.टी.एम. महाविद्यालय, एल.एम.आर. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेक्स इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एण्ड मेनेजमेंट, रघुकुल कामर्स एण्ड मेनेजमेंट, श्रेष्ठ ग्रुप ऑफ कॉलेज, सोमानी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, विवेकानंद महाविद्यालय ठाटीपुर, रामाकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, क्लार्कसन इंस्टीट्यूट बड़गाँव, जे.एस.आर. महाविद्यालय और दाऊ हनुमंत सिंह एजुकेशन एकेडमी की मान्यता समाप्त की गयी है।

शिवपुरी जिले के अंबिका कम्प्यूटर एण्ड मेनेजमेंट एजुकेशन, काशीराम एजुकेशन एकेडमी, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल एजुकेशन एकेडमी, विदिशा के महर्षि ग्रामोदय विश्वविद्यापीठम चौरावर, साँची साइंस कॉलेज साँची, एन.पी.जी. कॉलेज, बैतूल के ज्ञानोदय महाविद्यालय भैंसदेही, पूर्णा कला एवं विज्ञान महाविद्यालय भैंसदेही, जबलपुर के बालाजी कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर एण्ड मेनेजमेंट, मण्डला के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी खेरी, कृष्णराव खोत मेनेजमेंट एण्ड टेक्निकल कॉलेज नरसिंहपुर, उमरिया के जीवन ज्योति महाविद्यालय,

मुरैना के जे.बी.एस. महाविद्यालय, गुना के कॉलेज ऑफ आई.टी. मेनेजमेंट, पंकज सोगानी स्मृति महाविद्यालय, अशोकनगर के वेदांत महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद व्यवसायिक महाविद्यालय, इंदिरा गाँधी प्रोफेशनल कॉलेज चंदेरी, दमोह के ओम सांईराम महाविद्यालय और गुरु तेग बहादुर कन्या महाविद्यालय की मान्यता समाप्त की गयी है।

No comments:

Post a Comment