Pages

click new

Tuesday, June 16, 2015

सेवा सदन अस्पताल में 16 जुलाई से 76वां निःषुल्क यूरोलाॅजी षिविर

 Present by - toc news @ bhopal

संत हिरदाराम नगर स्थित सेवा सदन नेत्र अस्पताल में आगामी 16 जुलाई 2015 से 76वां निःषुल्क यूरोलाॅजी षिविर आयोजित किया जायेगा । यह षिविर जीव सेवा संस्थान के सहयोग से लगाया जा रहा है । षिविर में अमेरिका के सुविख्यात यूरोलाॅजी विषेषज्ञ डाॅ. गोपाल बदलानी मूत्र व्याधियों से पीडि़त रोगियों के आॅपरेषन करेंगे। षिविर में देष के अन्य शहरों के वरिष्ठ 30 यूरोलाजी विषेषज्ञों का दल भी भाग लेगा । 

रोगियों का पंजीयन 16 एवं 17 जुलाई 2015 को प्रातः आठ से दोपहर दो बजे तक होगा । पंजीबद्ध रोगियों की जांचें तथा सोनोग्राफी, एक्सरे, रक्त जांच आदि 16 से 18 जुलाई तक की जायेगी । इनमें से आॅपरेषन के चिन्ह्ति रोगियों को 19 जुलाई 2015 को सेवा सदन अस्पताल में भर्ती किया जायेगा । यूरोलाॅजी विषेषज्ञ सर्जन्स दिनांक 20 से 23 जुलाई 2015 तक चिन्ह्ति रोगियों के आॅपरेषन करेंगे । ये रोगी आॅपरेषन के उपरांत 28 जुलाई 2015 तक पोस्ट आॅपरेटिव केयर के लिये अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे ।

परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आषीर्वाद तथा श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी की प्रेरणा और मार्गदर्षन में लगने वाले इस षिविर में प्रथम आगत-प्रथम स्वागत क्रम पद्धति से एक सौ मरीजों के आॅपरेषन करने का लक्ष्य रखा गया है । षिविर में आनेवाले रोगी अपने साथ अपना परिचय पत्र लेकर आवें । सेवा सदन अस्पताल में विगत 20 वर्षों से ये षिविर लगाये जा रहे हैं । इन षिविरों में विदेषों से आने वाले यूरोलाॅजी विषेषज्ञों के नेतृत्व में स्थानीय वरिष्ठ डाॅक्टरों के सहयोग से अभी तक 41,056 मूत्र व्याधियों से पीडि़त बाह्य रोगियों का निःषुल्क उपचार तथा 8,861 रोगियों के निःषुल्क आॅपरेषन किये गये हैं ।

जिन रोगों के आॅपरेषन किये जायेंगे उनमें से पुरूषों के प्रोस्टेट बढ़ने, बार बार पेषाब आने, पेषाब की जलन, पेषाब रूकने की षिकायतें शामिल हैं । इसी प्रकार महिला रोगियों के उठने-बैठने, जोर लगाने, खासनें-छीकनें से पेषाब बह जाती है पत्थरी, पेषाब में जलन आदि की षिकायतें होने पर आॅपरेषन किये जायेंगे । सेवा सदन में रोगियों की सभी जांचें, दवाईयां, आॅपरेषन, भोजन, पोस्ट आॅपरेटिव केयर hकी सुविधा निःषुल्क प्रदाय की जायेगी ।


ट्रस्टी

No comments:

Post a Comment