Pages

click new

Sunday, June 21, 2015

लापरवाह 21 कलेक्टरों से सीएस नाराज

Toc News @ Bhopal
भोपाल। प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बांटने के मामले में 21 जिलों के कलेक्टर का परफारमेंस काफी खराब होने पर मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डीसा ने पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है, वहीं होशंगाबाद कलेक्टर संकेत भोंडवे और सिवनी कलेक्टर भरत यादव को लक्ष्य पूरा करने पर बधाई भी दी। उन्होंने दोनों कलेक्टरों से कहा कि उनके अच्छे काम की तारीफ मुख्यमंत्री से की गई है, जिस पर उन्होंने भी बधाई दी है।
मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि 15 अगस्त तक लक्ष्य पूरा करने वाले कलेक्टरों को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 51 में से केवल 13 कलेक्टर हैं, जिन्होंने 80 फीसदी से ज्यादा जाति प्रमाण पत्र बांटे हैं। इनमें होशंगाबाद और सिवनी ने शत-प्रतिशत काम किया है।
30 कलेक्टर ऐसे हैं जिन्होंने औसत काम किया है। 21 कलेक्टरों ने इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरती है। मुख्य सचिव ने इन जिलों के कलेक्टरों को हिदायत देते हुए कहा कि समय रहते प्रमाण-पत्रों के वितरण लक्ष्य को पूरा करें। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि 21 जिलों के कारण पूरे प्रदेश की उपलब्धियां पिछड़ रही हैं।

इन जिलों का रहा खराब प्रदर्शन
ग्वालियर, राजगढ़, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, अशोकनगर, सिंगरौली, छतरपुर, विदिशा, गुना, झाबुआ, रीवा, सीहोर, पन्‍ना, रायसेन, सीधी, खरगोन और धार जिले के कलेक्टरों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

No comments:

Post a Comment