Pages

click new

Thursday, June 18, 2015

इटारसी आर.आर.आई में आग लगने से भोपाल ट्रेन यातायात प्रभावित

Toc news @ bhopal
भोपाल विस। इटारसी स्टेशन के रुट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम यानि आर.आर.आई में आग लगने से ट्रेन यातायात इस कदर प्रभावित हुआ है कि रेल्वे प्रशासन को 6 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है जबकि 16 ट्रेनों को रुट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है.. भोपाल डीआरएम नें इस अग्निकाण्ड की जाँच के लिए 3 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है जबकि पश्चिम मध्य रेल्वे नें यात्रियों की टिकट वापिसी के लिए आरक्षण केन्द्रों में अतिरिक्त काऊंटर खोले हैं.. पश्चिम मध्य रेल्वे नें जिन 6 ट्रेनों को रद्द किया है और जिन 16 ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है उनकी सूची .....
1. गाडी संख्या 51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर को गुरमखेड़ी स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया है।
 2. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंधयाचल एक्सप्रेस को सुहागपुर स्टेशन पर टर्मिननेट कर दिया गया है एवं यह गाडी संख्या 11271 बनकर सुहागपुर स्टेशन से अपने निर्धारित रूट एवं समय पर चलेगी
3. गाडी संख्या 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनषताब्दी एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया है एवं यह गाडी संख्या 12061 बन कर पिपरिया स्टेषन से अपने निर्धारित रूट एवं समय पर चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी को होशंगाबाद स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया है एवं खाली रैक भोपाल भेजा जा रहा है।
 5. गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल राजकोट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से ना जाकर, वाया कटनी-बीना-भोपाल होकर जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जाकर, परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-उज्जैन-वड़ौदरा-वर्सइ रोड होकर जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्ली-बैंगलोर कर्नाटका एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-उज्जैन-वड़ोदरा-वसई रोड होकर जाएगी।
 8. गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर राजकोट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर जाएगी।
 9. गाड़ी संख्या 51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर को भोपाल स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया है एवं यह ट्रेन गाड़ी संख्या 51827 बन कर अपने निर्धारित रूट एवं समय पर चलेगी।
 10. गाड़ी संख्या 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर को इटारसी स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया है एवं यह ट्रेन गाड़ी संख्या 51830 बन कर इटारसी स्टेषन से अपने निर्धारित रूट एवं समय पर चलेगी।
11. गाड़ी संख्या 12108 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-उज्जैन-वड़ोदरा-वसई रोड होकर जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर,परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-उज्जैन-वडौदरा-वसई रोड होकर जाएगी।
13. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर,परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-उज्जैन-वडौदरा-वसई रोड होकर जाएगी।
14. गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है। 15. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को कटनी-बीना-झांसी होकर चलाया जा रहा है।
16. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रैस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग निशातपुरा-उज्जैन-वड़ोदरा होकर चलाया जा रहा है।
 17. गाड़ी संख्या 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग निशातपुरा-उज्जैन-वडौदरा होकर चलाया जा रहा है।
 18. गाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग निशातपुरा-उज्जैन-वडौदरा होकर चलाया जा रहा है।
 19. गाड़ी संख्या 12779 वास्को डिगामा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग जलगांव-नागदा-कोटा-निजामुद्दीन होकर चलाया जा रहा है।
 20. गाड़ी संख्या 12629 यशवंतपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग वर्सइ रोड-नागदा-कोटा-निजामुद्दीन होकर चलाया जा रहा है।
21. गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जा कर, परिवर्तित मार्ग वसई रोड-नागदा-कोटा-निजामुद्दीन होकर चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment