Pages

click new

Tuesday, June 16, 2015

सरकार झुग्गी-मुक्त शहर और प्रदेश बनाना चाहती है

उच्च शिक्षा मंत्री और महापौर ने हितग्राहियों को सौंपी फ्लेट की चाबी
Toc News @ bhopal
भोपाल : सरकार झुग्गी-मुक्त शहर और प्रदेश बनाना चाहती है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात राहुल नगर में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के बीएसयूपी आवासीय परियोजना के हितग्राहियों को आवास का आधिपत्य देते हुए कही। श्री गुप्ता, सांसद श्री आलोक संजर और महापौर श्री आलोक शर्मा ने 26 हितग्राही को मकान की चाबी एवं दस्तावेज सौंपे।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मकान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मकान का पजेशन तभी लेना, जब वह पूरी तरह से बन गये हों। उन्होंने परिसर में पौध-रोपण करवाने के लिये भी कहा। सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।

प्यारेलाल खण्डेलवाल के नाम पर होगा नवीन परिसर

महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि नवीन परिसर का नाम स्व. श्री प्यारेलाल खण्डेलवाल के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि परिसर में खाली स्थान पर खेल मैदान और स्कूल बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बाबा नगर, इंदिरा नगर फेस-1, श्याम नगर, कल्पना नगर, गंगा नगर, आराधना नगर, इंदिरा नगर फेस-2, वाजपेयी नगर, मद्रासी कॉलोनी, अर्जुन नगर, राहुल नगर और शबरी नगर में कुल 12 हजार 4 आवासीय इकाई का निर्माण किया गया है। वर्तमान में 14 हजार 946 सर्वेक्षित एवं 7,216 चयनित हितग्राही हैं। इनमें से 370 हितग्राही द्वारा पूरी राशि जमा करवा दी गयी है, जिन्हें मकान का आधिपत्य दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4,379 हितग्राही द्वारा 12 हजार मार्जिन-मनी राशि जमा की गयी है। इनके प्रकरण ऋण स्वीकृति के लिये बेंकों को भेजे गये हैं। हितग्राही अंश-राशि एक लाख 20 हजार रुपये है। जो हितग्राही पूर्ण राशि जमा करने में सक्षम नहीं है, उनसे 10 प्रतिशत मार्जिन-राशि लेकर शेष राशि ऋण के रूप में बेंक से उपलब्ध करवाई जाती है। नगरपालिक निगम परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह ने योजना के बारे में जानकारी दी।

समारोह में श्री हरिनारायण साहू, श्रीमती माया, श्रीमती प्रभा, श्री भाऊराव वारनवरे, श्री राजू राठौर, श्री ताराचंद्र राठौर, श्रीमती लीलाबाई, श्री हरिनारायण कुशवाहा, श्री मुकेश प्रजापति, श्री कड़वा सिरसाठ, श्री रामभरोसे बरखाने, श्रीमती मालती, श्री अवधशरण, श्री रंजीत मण्डल, श्रीमती धंडावती, श्री सुरेश कुमार, श्री चतुर सिंह, श्री नंदलाल, श्री संतोष कुमार गुजरे, श्री माधव भागवत, श्री रामकुमार, श्रीमती पार्वती, श्रीमती इमरती, श्री युवराज, श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री कचरू और श्री ओमप्रकाश पिता श्री रामकृष्ण श्रीवास को फ्लेट की चाबी सौंपी गयी।

No comments:

Post a Comment