Pages

click new

Saturday, June 13, 2015

पीएमटी फर्जीवाड़े में मुख्यमंत्री फिर उलझे, जस्टिस भी शामिल

पीएमटी फर्जीवाड़े में मुख्यमंत्री फिर उलझे, न्यायिक अधिकारियों को भी शामिल बताया कांग्रेस अध्यक्ष ने

Toc News @ bhopal

भोपाल। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर फिर एक बड़ा हमला बोला है। निशाना बनाया है कि उनकी पत्नी साधाना सिंह सत्तारूढ़ भाजपा दल के नेता, प्रशासनिक और जूडिशरी सर्विसेज के अधिकारी। मामला निजी मेडिकल कालेजों में पीएमटी के माध्यम से दाखिला दिलाने के एक कथित फर्जीवाडे का पर्दाफाश करने का।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने आज शनिवार दोपहर दावा किया है। सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने दावा किया कि पिछले चार सालों में प्रायवेट कालेजों में पीएमटी के माध्यम से हुए 721 एडमीशन कैंसिल कर उन्हें पेमेंट सीट में बदला गया। फिर इन 721 सीटों को 70 लाख से  एक करोड़ रूपये तक में बेचा गया।

अरूण यादव ने दावा किया कि इन सीटों पर एडमीशन पाने वालों में शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की सगी छोटी बहन जबलपुर निवासी रेखा सिंह की बेटी प्रियंका सिंह का सनू 2002 में चिरायु मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में एडमीशन हुआ, जस्टिस एस. सी. सिन्हों के नाती अजय रघुवंशी का अरविंदो मेडिकल कालेज में, जस्टिस अभय गोहिल की पुत्री रागिनी गोहिल-एमबीबीएस अरबिंदो मेडीकल कॉलेज में प्रवेश, जस्टिस जे.के. महेश्वरी की बेटी एमबीबीएस- अरबिंदो मेडीकल कॉलेज में प्रवेश, न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता की बेटी- अरबिंदो मेडीकल कॉलेज में प्रवेश, न्यायाधीश के.सी. गर्ग  की बेटी-प्रियंका गर्ग – अरबिंदो मेडीकल कॉलेज में प्रवेश, न्यायाधीश श्रवण रघुवंशी की बेटी-पायल रघुवंशी-अरबिंदो मेडीकल कॉलेज, आइ एएस अधिकारी रेणु पंत की बेटी-अवनि पंत-इंडेक्स मेडीकल कॉलेज, आइ एएस अधिकारी सुहेल अख्तर के पुत्र-रिजवान अख्तर- अरबिंदो मेडीकल कालेज, आइ पीएस महेन्द्रसिंह सिकरवार की बेटी-मयूणा- अरबिंदो मेडीकल कॉलेज, आइ पीएस मनोजसिंह की बेटी-अनन्यासिंह-अरबिंदो मेडीकल कॉलेज, आइ पीएस धमेन्द्र चैधरी की बेटी-मधु चौधरी-अरबिंदो मेडीकल कॉलेज, आइ पीएस राजेश हिंगणकर की बेटी- अरबिंदो मेडीकल कॉलेज और अभा विद्यार्थी परिषद के पूर्व महासचिव और वर्तमान में नेहरू युवा केंद्र के उपाध्यक्ष बी.डी.शर्मा की भतीजी-बबीता शर्मा- अरबिंदो मेडीकल कालेज। अरूण यादव ने दावा किया कि इनके अलावा जस्टिस सोलंकी की बेटी अमृता सोलंकी-पीपुल्स कॉलेज, जस्टिस एस.सी. कोचर की बेटी शिल्पा कोचर, मेडीकल कॉलेज,  कोचर साहब ने अपनी बेटी का विकलांग होने का झूठा प्रमाण पत्र भी बनवाया और  न्यायाधीश सविता जडि़या की बहन।

व्यापम घोटाले में आरोपी भी है। अरूण यादव ने दावा किया कि ये 17 नाम सिर्फ सांकेतिक हैं और आने वाले समय में और नामों का भी खुलासा कांग्रेस करेगी। अरूण यादव ने मांग की है कि इन सभी मेडिकल कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ सरकार एफआईआर दर्ज करवाए। यादव ने आगे आरोप लगाया कि यह सारा फर्जीवाड़ा स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में हुआ है। इसलिए सरकार स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भी जांच कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment