Pages

click new

Thursday, June 11, 2015

नरसिंहपुर में आठ सौ घनमीटर रेत बरामद

अवैध रेत उत्खनन करते हुए जब्त की तीन नाव
अवैध खनन करते जेसीबी, हाइवा जब्त
रेत माफिया के खनन से संकट में आईं नर्मदा की सहायक नदियां
Toc news @ gotegao
गोटेगांव। झांसीघाट में खदान के बिना सीमांकन हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने एवं खदान का सीमांकन करने राजस्व एवं खनिज विभाग के अमले ने कार्रवाई की। वहीं गुरूवार को सांकल, परसबाड़ा, बुधगांव, खोबी में कार्रवाई करते हुए खनिज एवं राजस्व विभाग के अमले करीब 800 घनमीटर रेत का स्टाक बरामद किया। इसके पहले राजस्व विभाग करीब 250 घनमीटर रेत का स्टाक, ड्रम-पाइप झांसीघाट से जब्त कर चुका है।

एसडीएम जीएस धुर्वे, तहसीलदार धमेंद्र चौकसे, आरआई आलोक सोनी द्वारा झांसीघाट जाकर रेत की लीज का सीमांकन करने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान खनिज निरीक्षक बीके नागवंशी भी आए और उन्होंने यहां पिछले दिनों जब्त किए गए ड्रम-पाइप की जब्ती में जांच कार्रवाई करते हुए सीमांकन का कार्य कराया।

उक्त कार्रवाई के बाद गुरूवार को अधिकारियों ने होमगार्ड जवानों के साथ ग्राम सांकल एवं बढ़ैयाखेड़ा में रेत के बड़े स्टाक को जब्त करने की कार्रवाई की।परसबाड़ा और खोबी में भी रेत का भंडारण मिला। खनिज निरीक्षक ने बताया कि सांकल व बढ़ैयाखेड़ा में करीब 435 घनमीटर रेत का स्टाक बरामद किया गया है। तहसीलदार धमेंद्र चौकसे ने बताया कि 4 स्थानों पर की गई कार्रवाई में करीब 800 घनमीटर रेत का स्टाक जब्त किया गया है।

जबलपुर जिले से कार्रवाई नहीं

नर्मदा की जमुनिया, बेलखेड़ी, मुआंर, झांसीघाट में जबलपुर जिले की सीमा में आने क्षेत्र से रेत का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। बताया जाता है कि खनन करने वाले नदी के अंदर से रेत निकाल रहे हैं जिसकी शि

No comments:

Post a Comment