Pages

click new

Saturday, June 20, 2015

पार्टी में बग़ावत के डर से सुषमा/वसुंधरा के ख़िलाफ़ बीजेपी नहीं करेगी कोई कार्यवाही

💥 पार्टी में बग़ावत के डर से सुषमा/वसुंधरा के ख़िलाफ़ बीजेपी नहीं करेगी कोई कार्यवाही💥
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
नई दिल्ली।आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद पहुंचाने का आरोप झेल रहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कुर्सी फिलहाल सुरक्षित है।भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि राजे को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा।ललित मोदी विवाद से हुए सियासी नफे-नुकसान पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच मंथन के बाद तीन दिन तक राजस्थान सीएम को लेकर चुप रही भाजपा ने शुक्रवार को राजे के पक्ष में खुलकर उतरने का निर्णय लिया।
बताया जा रहा है कि सरकार और पार्टी दोनों ही स्तर पर ललित मोदी और राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के बीच हुई लेन-देन की पूरी पड़ताल की गई है।

वहीं पार्टी ने ललित मोदी पर सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।राजे का खुलकर बचाव करते हुए पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हटाए जाने के सवाल काल्पनिक हैं।उन्होंने कहा कि ललित मोदी के भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा।ललित मोदी को 15 मामलों में नोटिस दिया गया है।प्रवर्तन निदेशालय अपने काम को बखूबी अंजाम देगा।राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह पर ललित मोदी से लेनदेन के आरोपों पर भाजपा ने कहा कि दुष्यंत ने खुद स्पष्ट किया है कि उन्होंने लेनदेन पर आयकर विभाग को पूरी जानकारी दी है और यह मामला पहले से जनता को मालूम है।पार्टी ने यह स्वीकार किया है कि राजे और ललित के संबंध लंबे समय से हैं।इसे खुद राजे ने भी स्वीकार किया है।

त्रिवेदी ने कहा कि वसुंधरा और ललित मोदी के पुराने पारिवारिक संबंध रहे हैं। वसुंधरा का बचाव करने के क्रम में त्रिवेदी ने शंकर सिंह वाघेला, वीरभद्र सिंह और छगन भुजबल के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई की कार्रवाई गिनाते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक मानसिकता भ्रष्टाचारियों को बचाने की है।माना जा रहा है कि इन तीनों नेताओं के नाम का आईना दिखाकर भाजपा ने मानसून सत्र में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर ली है।साथ ही पार्टी ने यह सफाई पेश की है कि तीनों नेताओं पर राजनीतिक द्वेष के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है।बल्कि इनके मामले यूपीए सरकार के समय के हैं।

सूत्रों के अनुसार यूपी के किसानों के साथ बृहस्पतिवार शाम पीएम से मिलने गए अमित शाह ने मोदी से डैमेज कंट्रोल पर चर्चा की।माना जा रहा है कि संघ के शीर्ष नेताओं के साथ भी शाह का संपर्क बना हुआ है।सुषमा के मामले में संघ ने पूरी एकजुटता दिखाई है।वहीं इस मामले में नाम आने के बाद वसुंधरा ने शुक्रवार को अपना पंजाब जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया जहां उनका अमित शाह से सामना होता। वैसे राजे भी फोन के जरिए शाह के साथ लगातार संपर्क में थीं।सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को उनके पद से हटाने की विपक्ष की बढ़ती मांग के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।शाह बृहस्पतिवार शाम में यूपी के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के आवास पर गए थे वहीं रुक गए और पूरे विवाद पर उनके साथ विस्तार से चर्चा की।सूत्रों ने बताया कि अमित शाह इस मामले पर संघ नेतृत्व के साथ भी संपर्क बनाए हुए हैं।बीजेपी के सीनियर नेताओं ने इस मामले में सुषमा स्वराज का खुलकर समर्थन किया है।

आनंदपुर साहिब नहीं गईं वसुंधरा-पीठ दर्द की शिकायत के कारण वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को पंजाब में आनंदपुर साहिब का अपना दौरा रद्द कर दिया। उन्हें वहां सिखों के इस पवित्र स्थल के 350वें स्थापना दिवस पर अमित शाह के साथ समारोह में भाग लेना था।पहले कहा जा रहा था कि वसुंधरा वहीं पर पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर सकती थीं।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी मन बना चुकी है कि वह सुषमा स्वराज और वसुरंधरा राजे दोनों ही का बचाव करेगी, बीजेपी को डर है की अगर किसी एक के भी खिलाफ कारवाही की जाती है तो वह बाग़ी हो जाएँगी और इस से पार्टी की फजीहत होगी यही नहीं बीजेपी ललित मोदी के खिलाफ भी कोई सख्त कारवाही नहीं करेगी क्यों कि अगर ललित मोदी की ओर से अगर जल्दी में ही कोई बयान आ गया तो बीजेपी के लिए नई मुसीबत कड़ी हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment