Pages

click new

Friday, June 19, 2015

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र घोषित

Toc news @ Bhopal

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 20 से 31 जुलाई तक होगा। 12 दिन चलने वाले सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुमोदन के बाद राज्यपाल रामनरेश यादव ने सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने बताया कि सत्र के दौरान शासकीय विधि और वित्तीय काम किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सरकार चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक अनुमान इसमें पेश करेगी। ये 1800 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है।
कृषि उच्चतम जोत अधिनियम में संशोधन, वाणिज्यिक कर का वैट संशोधन विधेयक के साथ 'तंग करने वाली मुकदमेबाजी निवारण' विधेयक भी सत्र के दौरान लाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment