Pages

click new

Tuesday, June 23, 2015

पत्रकार संदीप कोठारी ने आरोपियों के कारोबार को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायतें की थी

toc news @ bhopal
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के एक पत्रकार को जलाकर मारने की सनसनीखेज वारदात हुई है। मारा गया पत्रकार संदीप कोठारी मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था और खनन माफिया और चिटफंड घोटालों के खिलाफ लगातार खबरें दे रहा था। आरोप है कि अवैध खनन में शामिल तीन लोगों ने 19 जून को संदीप कोठारी का बालाघाट के कटंगी से अपहरण कर लिया और उसे महाराष्ट्र के वर्धा जिले के बुटीबोरी में सिंधी रेलवे थाना क्षेत्र ले गए, जहां उसकी जलाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बालाघाट के तिरोड़ी का रहने वाला विशाल तांडी है और दूसरा आरोपी बुटीबोरी निवासी ब्रजेश डहरवाल है। जबकि तीसरा आरोपी राकेश नर्सवानी अभी फरार है। तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीस हजार के इनाम का ऐलान किया है। अपहरण के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ।

40 साल के संदीप ने आरोपियों के खिलाफ एक कोर्ट केस कर रखा था जिसे वापस लेने से इनकार करने पर आरोपियों ने उसे मार दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर संदीप कोठारी का जला हुआ शव बरामद किया। शव को बालाघाट लाया गया है। पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है जिसे अपहरण के लिए इस्तेमाल किया गया था।

पुलिस के मुताबिक पत्रकार संदीप कोठारी ने आरोपियों के कारोबार को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायतें की थी। विशाल तांडी के खिलाफ संदीप ने चिटफंड कंपनी के मामले में शिकायत की थी। इस मामले में राजस्थान में उदयपुर पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया था। वहीं संदीप ने ब्रजेश डहरवाल के खिलाफ अवैध रूप से जमीन की प्लॉटिंग करने की शिकायत की थी। इसके अलावा उसने दूसरे मैगनीज माफियाओं के अलावा पूंजीपतियों के गलत कारोबार की भी शिकायत की थी।

No comments:

Post a Comment