Pages

click new

Monday, June 15, 2015

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया

Toc news

अलीराजपुर. मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर में दो पुलिसवालों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. पकडे गये पुलिस वाले एक गुम युवती के मिलने पर रिश्वत मांग रहे थें.

लोकायुक्त के प्रभारी टीआई दिनेशचंद्र पटेल ने बताया की 8 दिन पूर्व जामनी गांव की एक युवती कथित रुप से गुम हो गई थी. जिसकी लिखित शिकायत जोबट थाने मे की गई थी. जांच प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव एंव गजेंद्र भार्गव कर रहे थे. जांच के दौरान ही गुम हुई युवती अपने घर वापिस लौट आई.

दोनो प्रधान आरक्षकों ने युवती के घर वालो पर यह दबाव बनाना शुरु कर दिया कि युवती उनके दबाव ओर प्रयासों से आई है. इसलिऐ उन्हें खर्चा-पानी के 10 हजार रुपये दिऐ जाये. जब फरियादी ने पैसे ज्यादा होने की बात कही तो पुलिसवालों ने रिश्वत की रकम 7 हजार कर दी. इधर पुलिस वालों की नाजायज मांग से परेशान फरियादी ने इन्दौर स्थित लोकायुक्त कार्यालय को लिखित शिकायत की. शिकायत का परीक्षण करने किया. जिसमें शिकायत सत्य पाई गई.

फरियादी से पुलिसवालों को फोन लगाकर सोमवार का दिन तय किया गया. तय समय पर जैसे ही दोनों पुलिसवाले पहुंचें और फरियादी से रिश्वत की रकम ली. आसपास खडे लोकायुक्त पुलिस के लोगों ने उन्हें पकड लिया. पकडाये पुलिसवालों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7, 13 (1) डी 13 (2) एंव आईपीसी की धारा 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

No comments:

Post a Comment