Pages

click new

Friday, June 19, 2015

डॉ. कल्याण सिंह पर व्यापमं फर्जीवाड़े में गिरफ्तार, शासन द्वारा बर्खास्त

Rewa @ toc news

रीवा। व्यापमं में हुए फर्जीवाड़े में गुढ़ स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्व बीएमओ डा. कल्याण सिंह का भी नाम आया था। इसके बाद उन्हें शासन द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं व्यापमं मामले में डा. कल्याण पर चल रहे मामले में जमानत करवाने के लिए डा. कल्याण सिंह गुरुवार को जिला व सत्र न्यायालय रीवा पहुंचे थे। जहां न्यायालय के बाहर पूर्व से तैनात ग्वालियर एसटीएफ की पुलिस ने डॉ. कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सिविल लाइन थाना में रखा है।

मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. कल्याण सिंह पर व्यापमं फर्जीवाड़े में नाम आने के बाद वे ग्वालियर पुलिस को चमका देकर फरार हो गए थे और उनकी तलाश में ग्वालियर की पुलिस लगातार लगी हुई थी। गुरुवार को जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि डा. कल्याण न्यायालय में जमानत कराने के लिए पहुंच रहे हैं, पुलिस न्यायालय के बाहर घेराबंदी करके डा. कल्याण को गिरफ्तार करके ले गई। जिस समय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रही थी न्यायालय परिसर के पास लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया वहीं एसटीएफ पुलिस एक वाहन में भरकर डा. कल्याण को ले गई है जहां थाने में उनसे पूछताछ कर रही है।

.................................

ग्वालियर एसटीएफ की पुलिस ने डा. कल्याण को गिरफ्तार किया है। व्यापमं फर्जीवाड़े मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। यह मामला ग्वालियर पुलिस के पास है।

-खुर्शीद खान, थाना प्रभारी सिविल लाइन

No comments:

Post a Comment