Pages

click new

Monday, June 22, 2015

"पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून" बने : आइसना

"पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून" बने : आइसना
सर्मथन करें, "जागो पत्रकार बढ़ो आगे "

मुख्यमंत्री जी के नाम झापन भी दिया जावेगा
************************
शहीद पत्रकार को अश्रुपूर्ण श्रद्धान्जली अर्पित करता हूँ और इस घटना की घोर निंदा करता हूँ और सरकार से माँग करता हूँ दोषियो को फांसी की सजा दी जाए।
मै ईश्वर से यही प्रर्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

बालाघाट जिले के पत्रकार संदीप कोठारी की आपराधिक लोगों ने जलाकर मार डाला। अपराधियों को अतिशीघ् गिरप्तार किया जावे।
ये घटना मप्र की है पत्रकारो के लिए दुर्भाग्यपूर्ण, बड़ी सोच पर विवश करती है, पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) इस घटना की घोर निंदा करती है, और मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है कि
"पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून"
इसी सत्र में लाया जाये, पत्रकारों के सुरक्षा के हित में नया कानून बनाया जावे ।
मुख्यमंत्री जी के नाम झापन भी दिया जावेगा। इस मुहीम में आप पत्रकार भी "आपना नाम, मोबाइल न., एवं संस्थान सहित इस ज्ञापन में शामिल हो,
सभी पत्रकार साथियों तक यह बात पहुचाकर सर्मथन करें

विनय जी. डेविड
संपादक - टीओसी न्यूज /
प्रांतीय महासचिव (आइसना)
राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"
+91 9893221036
+++++++

राम किशोर पवांर, बैतूल
दैनिक पंजाब केसरी
+919993162080

+

No comments:

Post a Comment