Pages

click new

Saturday, June 13, 2015

नहीं मिली अपहृत किशोरी, जयपुर से बैरंग लौटी पुलिस

Toc news

रीवा. एक अपहृत किशोरी की तलाश में राजस्थान गई रीवा पुलिस बैरंग लौट आई है। किशोरी का पता नहीं चल पाया है। अब स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश कराई जा रही है।
विदित हो कि, मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरगवां से एक 16 वर्षीय किशोरी 16 फरवरी को पत्थर तोडऩे के लिए लौर थाना क्षेत्र के सीतापुर के पास दुर्रा पहाड़ गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों का आरोप था कि उसका सुनियोजित तरीके से अपहरण कर आरोपियों ने 70 हजार रुपए में बेंच दिया है।

इस मामले का मुख्य आरोपी राजू उर्फ मुख्तार अंसारी पिता सलीम निवासी बैढऩ को पुलिस ने देवसर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। राजू ने ही किशोरी को जयपुर के एक व्यापारी को 70 हजार रुपए में बेंचा है। उक्त आरोपी को लेकर पुलिस जयपुर गई थी। जहां दो दिनों तक स्थानीय पुलिस की सहायता से कई स्थानों में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है। आरोपी ने जयपुर के खरौली गांव में रहने वाले युवक को यह किशोरी दी थी, जो पुलिस के हांथ नहीं लगा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही अपहृत किशोरी बरामद हो पाएगी। पुलिस पिछले तीन माह से किशोरी को बरामद करने में जुटी है लेकिन अभी तक पुलिस के हांथ खाली है।

आरोपी को लेकर पुलिस टीम जयपुर गई थी। जहां दबिश दी गई, लेकिन आरोपी फरार मिला। अभी किशोरी बरामद नहीं हो पाई है। उक्त युवक के पकड़े जाने के बाद ही किशोरी का पता चल पाएगा। स्थानीय पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी है।

आरएल चौधरी, उपनिरीक्षक मऊगंज

No comments:

Post a Comment