Pages

click new

Sunday, July 5, 2015

मध्यप्रदेश पुलिस की अभिनव योजना '100 लगाओ-पुलिस बुलाओ''

नागरिकों को आपदा के समय तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस की अभिनव योजना '100 लगाओ-पुलिस बुलाओ'' 

15 अगस्त, 2015 से प्रारंभ की जा रही है। योजना में सभी जिले में वाहन तैनात किये जायेंगे। गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने यह जानकारी आज झाबुआ में दी। श्री गौर ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वाहन दुर्घटना-स्थल पर पहुँचेंगे। शहरी क्षेत्र में यह वाहन 5 मिनट में तथा ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट में फरियादी तक पहुँचेगा। यह वाहन 24 घंटे सड़कों पर मौजूद रहेगा। इसमें पुलिस कर्मचारी 3 शिफ्ट में तैनात रहेंगे। इस व्यवस्था से असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ेगी। महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धों की सुरक्षा मजबूत होगी। गंभीर अपराध पर अंकुश लगेगा तथा पुलिस की विवेचना एवं साक्ष्य का स्तर भी सुधरेगा।

No comments:

Post a Comment