Pages

click new

Saturday, July 11, 2015

अपने घर में शौचालय बनाने पर निर्माण श्रमिक को मिलेंगे 15 हजार

बड़वानी में तीसरे निर्माण श्रमिक सम्मेलन में श्रम मंत्री श्री आर्य
Toc News @ Bhopal
भोपाल : अपने घर में शौचालय का निर्माण करने वाले निर्माण श्रमिक को अब मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा 15 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने यह घोषणा बड़वानी में प्रदेश के तीसरे निर्माण श्रमिक सम्मेलन का उदघाटन करते हुए की। इससे पूर्व भोपाल और धार में श्रमिक सम्मेलन हो चुके हैं। अगला सम्मेलन 11 जुलाई को खरगोन में होगा। विधायक श्री बाला बच्चन भी सम्मेलन में उपस्थित थे।
मंत्री श्री आर्य ने कहा कि राज्य शासन द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिये 22 कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। श्रमिकों को सभी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिये गत 29 जून से सभी जिलों में श्रमिक सम्मेलन का सिलसिला शुरू किया गया है। सम्मेलन में
श्री आर्य ने 16 श्रमिक को साइकिल अनुदान योजना में साइकिल वितरण और एक श्रमिक को विवाह सहायता योजना में 25 हजार रुपये का चेक दिया।
श्रमायुक्त श्री के.सी. गुप्ता, सचिव श्री एस.एस. दीक्षित, कलेक्टर श्री रविन्द्र सिंह ने कर्मकार कल्याण मण्डल की प्रसूति सहायता, विवाह सहायता, शिक्षा के लिये प्रोत्साहन राशि, मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता, चिकित्सा सहायता, मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार की ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना, कौशल प्रशिक्षण, राज्य लोक सेवा एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता के लिये पुरस्कार योजना, पेंशन सहायता, सुपर 5000 योजना, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिये अध्ययन अनुदान, निर्माण पीठासीन श्रमिक आश्रय, निर्माण श्रमिक रैन बसेरा, खिलाड़ी प्रोत्साहन, औजार उपकरण खरीदी के लिये अनुदान, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कोचिंग के लिये अनुदान, अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि, साइकिल अनुदान, दो पहिया वाहन क्रय के लिये अनुदान योजना में बारे में विस्तार से बताया। साथ ही श्रमिकों से आव्हान किया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन जनपद पंचायत या नगर निकाय संस्थाओं में अनिवार्य रूप से करवायें। पंजीयन के लिये उन्हें 5 वर्ष के लिये मात्र 10 रुपये का शुल्क ही देय है।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री बीमा एवं पेंशन योजना में पंजीयन की भी विशेष व्यवस्था थी।

No comments:

Post a Comment