Pages

click new

Saturday, July 18, 2015

स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

Toc News @ rewa
रीवा/म प्र/स्टॉफ नर्स की भर्ती के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते सिविल सर्जन और पूर्व सीएमएचओ डॉ. एके खरे को लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिविल सर्जन ने महसाव निवासी बीएन पटेल से उनकी पत्नी सुनीता पटेल को स्टॉफ नर्स के रूप में भर्ती करने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त एसपी टीके विद्यार्थी से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद श्री विद्यार्थी ने निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम तैयार की थी। यह टीम शुक्रवार की रात 9 बजे डॉ. एके खरे के सिरमौर चौराहा स्थित रमा गोविंद पैलेस उनके क्लीनिक पहुंची। जैसे ही बीएन पटेल ने उन्हें 50 हजार की रिश्वत दी लोकायुक्त टीम ने डॉ. खरे को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

माह की चौथी बड़ी कार्रवाई

जुलाई माह में लोकायुक्त द्वारा की गई यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले उद्यानिकी विभाग के मुकेश मिश्रा, वेटनरी के डॉ.हीरालाल, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. हरि बाबू मीणा रिश्वत लेते ट्रैप हो चुके हैं। चौथे नंबर पर खुद सिविल सर्जन ट्रैप हो गए।

सिविल सर्जन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। जांच के बाद टीम तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उन्हें 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

-टीके विद्यार्थी

एसपी, लोकायुक्त

No comments:

Post a Comment