बालाघाट. फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 13 साल से शिक्षक की नौकरी करने वाले रामेश्वर पुष्पतोडे के विरूद्ध कटंगी एसडीएम श्री जी. सी. डहेरिया ने थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं. यह आदेश एस. डी. एम. कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई के बाद दिया गया है. ग्राम आजनबिहरी के निवासी रामेश्वर पिता तानाजी पुष्पतोडे अन्य पिछडा वर्ग में शामिल कोहरी जाति का है, लेकिन उसके द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल कोरी जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के बाद पिछले 13 साल से रामजी टोला में शिक्षक की नौकरी की जा रही है, वह एक पदोन्नति पाकर सहायक अध्यापक बन गया है. एस डी. एम. न्यायालय ने उसे सेवा से बर्खास्त करने और उसके विरुद्ध थाने में धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है.
No comments:
Post a Comment