Pages

click new

Saturday, July 25, 2015

आशाराम मामले मुख्य गवाह की मौत की गुत्थी सुलझाने हेतु

सी बी आई जांच हेतु सरकार ने भरी हामी ।
Toc News
लखनऊ. आसाराम मामले में मुख्य गवाह मृतक अखिल गुप्ता की हत्या की सीबीआई जांच होगी। इसके लिए यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। मामले की सीबीआई की जांच की मांग मृतक अखिल की पत्नी काफी लंबे समय से कर रही थी। अखिल के पिता नरेश गुप्‍ता ने कहा है कि अब उनके जान का खतरा बढ़ गया है। बीते 10 जनवरी को मुजफ्फरनगर के गीता एनक्लेव निवासी अखिल गुप्ता की बाइक सवारों ने जानसठ रोड पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपनी दूध डेयरी से घर वापस लौट रहा था। अखिल आसाराम का रसोईया था और आसाराम के खिलाफ मुकदमे में सरकारी गवाह भी था। वहीं, पूरे मामले की सीबीआई जांच होने से मृतक अखिल के पिता नरेश गुप्ता ने संतुष्टि जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उनके परिवार को जान का भी खतरा बढ़ गया है।
गौरतलब  हो की आशाराम मामले में कई चस्मदीदो की रहस्मयी तरीके से मौत हो चुकी है , जिनकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए पहले से ही सरदर्द बना है ।

No comments:

Post a Comment